64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक निकलेगा. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है और 15 जुलाई तक इसे पूरा कर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिये जाने की उम्मीद है. वहीं, 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंत तक होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दिशा में आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यदि सरकार के द्वारा उनको सेंटर उपलब्ध करा दिया जायेगा, तो वे जुलाई के अंत तक परीक्षा ले लेंगे.
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार चार सौ 75 हो गयी हैं. रविवार को 186 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6475 पहुंच गयी है. बिहार में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
नौ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 14 हजार आठ सौ लोग सोमवार को बिहार आयेंगे. अब तक एक हजार पांच सौ 10 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 21 हजार 19 हजार तीन सौ 53 लोग बिहार पहुंच गये हैं. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जाविका के द्वारा एवं शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम के द्वारा किये गये सर्वे के आधार पर राशन कार्डधारी विहीन सुयोग्य परिवारों के अब तक 15 लाख 78 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बाहर फंसे बिहार के लगभग 21 लाख लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति एक हजार की सहायता राशि भेजी जा चुकी है.
प्रदेश में मॉनसून अगले 24 से 48 घंटे के बीच प्रदेश को अपनी जद में ले लेगा. 18 जून को पश्चिमी बिहार के जिलों में सामान्य से अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. रविवार को मॉनसून गया को पार कर गया है. मॉनसून के लिहाज से बिहार की मौसमी दशा लगातार उपयुक्त बनी हुई है. रविवार को पटना शहर के आसपास उत्साहजनक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. हालांकि, पटना में बारिश सिर्फ ट्रेस की गयी है. गया में 14.6, भागलपुर में 12.2 मिलीमीटर व भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में 20 मिलीमीटर, पूर्णिया शहर में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
राज्य सरकार लोक सेवाओं का अधिकार (आरटीपीएस) अधिनियम के तहत आम लोगों को मिलने वाली सभी 66 सेवाएं को एक ही वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही हैं. इसके लिए एक ऐसी इंटीग्रेटेड (समेकित) वेबसाइट तैयार की गयी है, जिसमें लोग किसी तरह की सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जाति प्रमाणपत्र व आय प्रमाणपत्र से लेकर जमीन संबंधित दाखिल-खारिज, राशन कार्ड बनाने समेत तमाम तरह की सेवाएं इसी एक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. जिस व्यक्ति को जो भी सेवा में आवेदन करना है, वे इसी एक वेबसाइट के जरिये किसी तरह की सेवा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल ‘सर्विस प्लस’ पर आधारित इस समेकित वेबसाइट का ट्रायल जहानाबाद जिले में शुरू कर दिया गया है.