23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : तीन साल से अधिक समय से जमे जिले के 66 कर्मी बदले

पटना जिले में तीन साल से अधिक समय से कार्यालय में जमे 66 कर्मियों का ट्रांसफर शनिवार को कर दिया गया. वहीं, देर से कार्यालय आनेवाले 59 कर्मियों का वेतन रोका दिया गया है और उन्हें शोकॉज किया गया है.

संवाददाता, पटना : पटना जिले में तीन साल से अधिक समय से कार्यालय में जमे 66 कर्मियों का ट्रांसफर शनिवार को किया गया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न शाखाओं, कोषागार, अनुमंडलों, प्रखंडों व अंचल कार्यालयों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत कर्मियों का ट्रांसफर किया. इनमें 17 प्रधान लिपिक, 34 सहायक प्रशासी पदाधिकारी व 15 राजस्व कर्मचारी हैं, जिन्हें नौ जुलाई से पहले नयी जगह पर योगदान करना है. डीएम ने देर से आनेवाले 59 कर्मियों का वेतन रोका, पूछा गया शोकॉज : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. जांच में सुबह 10:52 तक 59 कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने सभी कर्मियों का शनिवार का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है. साथ ही अनुपस्थित सभी कर्मियों को शोकॉज पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर कर्मियों के वेतन की कटौती व अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने स्थापना, नजारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जनसंपर्क, नवाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मियों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जांच की. जांच में कुल 248 कर्मियों में से 59 कर्मी 10:52 बजे तक कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति की जांच को लेकर हड़कंप मचा है. डीएम के निर्देश पर सभी एसडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों की नियमित औचक जांच की जा रही है. प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन अवरूद्ध रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें