देश में इतनी ‘असहिष्णुता” क्यों है, मोदी से पूछेंगे जीतन राम मांझी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी ने अपने सहयोगी दल बीजेपी पर असहिष्णुता को लेकर अपना मत व्यक्त किया है. मांझी अपने दल के एक मात्र विजयी उम्मीदवार हैं जिन्हें हाल में विधानसभा समिति में पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. मांझी ने एक निजी चैनल को दिए गये बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:40 PM

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी ने अपने सहयोगी दल बीजेपी पर असहिष्णुता को लेकर अपना मत व्यक्त किया है. मांझी अपने दल के एक मात्र विजयी उम्मीदवार हैं जिन्हें हाल में विधानसभा समिति में पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है. मांझी ने एक निजी चैनल को दिए गये बयान में कहा कि आज देश में असहिष्णुता का माहौल है.और इसपर सफाई जरूरी है.

मांझी ने यह भी कहा कि जो लोग देश छोड़ने की बात कह रहे हैं वो भी गलत है. मांझी के मुताबिक इस समस्या का समाधान होना चाहिए. मांझी ने कहा कि जब उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से होगी तो वे अपनी बात रखेंगे. मांझी ने कहा कि भारत का संविधान है और लोग यहां रह रहे हैं लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि सबकुछ सहिष्णु है.देश में कम या ज्यादा असहिष्णुता का माहौल है. उन्होंने यह कहा कि कोई देश छोड़ देंगे, कोई कहता है जिला छोड़ देंगे यह सही नहीं है.

गौरतलब हो कि इससे पहले बीजेपी की सहयोगी पार्टी महबूब अली कैसर ने भी इन्टॉलरेंस को लेकर बयान दिया था जिसके बाद लोजपा सांसद चिराग पासवान ने मीडिया पर इसे गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version