रिपोर्ट कार्ड पर भाजपा-जदयू में ठनी

पटना. सरकार के रिपोर्ट कार्ड के जवाब में भाजपा द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में विभागों के बोझ से दबे मुख्यमंत्री का काटरून लगाया गया है. काटरून में उन्हें मात्र एक वैशाखी पर चलते दिखाया गया है. जिस हॉल में जवाबी रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया, वहां भी इस काटरून की दो बड़ी होर्डिग्स लगायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 11:04 PM

पटना. सरकार के रिपोर्ट कार्ड के जवाब में भाजपा द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में विभागों के बोझ से दबे मुख्यमंत्री का काटरून लगाया गया है. काटरून में उन्हें मात्र एक वैशाखी पर चलते दिखाया गया है. जिस हॉल में जवाबी रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया, वहां भी इस काटरून की दो बड़ी होर्डिग्स लगायी गयी थीं. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने इस काटरून का अर्थ समझाया. उन्होंने कहा कि पांच माह पहले तक मुख्यमंत्री अपनी और भाजपा की वैशाखियों के सहारे लंबी डग भर रहे थे. आज वे अकेले अपनी कमजोर वैशाखी के भरोसे चल रहे हैं. यही नहीं, उन पर भाजपा कोटे के मंत्रलयों का भारी बोझ भी है. काटरून में कार्मिक, गृह, वित्त, वाणिज्य कर, वन एवं पर्यावरण, मंत्रिमंडल, सहकारिता, खान एवं भूतत्व, पथ निर्माण, पशुपालन, कला-संस्कृति, श्रम संसाधन, गृह और पयर्टन विभाग की फाइलों का बोझ दिखाया गया है.

भाजपा कोटे के सभी पूर्व मंत्री थे मौजूद : भाजपा ने सरकार के रिपोर्ट कार्ड के जवाब में अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया, तब एनडीए-1 और एनडीए-2 सरकार के भाजपा के कोटे के सभी पूर्व मंत्री मौजूद थे. कॉन्फ्रेंस हॉल में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, अश्विनी चौबे, प्रेम कुमार, सुनील कुमार पिंटू, डॉ सुखदा पांडेय, रेणु देवी, गिरिराज सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सत्यदेव नारायण आर्य व रामाधार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version