हत्या की सुपारी लेने वाला गिरफ्तार

हत्या की सुपारी लेने वाला गिरफ्तारफ्लैग : नाकाम साजिश : 18 दिसंबर को मार्बल व्यवसायी को मारने वाला था जीतू- हत्या से पहले सुपारी किलर धराया, पिस्टल व मैगजीन भी बरामद – कई मामलों में है वांछित, बेऊर पुलिस ने बाइपास से किया गिरफ्तारसंवाददाता, पटना झा व्यवसाय से अलग होने के बाद पार्टनर ने ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:39 PM

हत्या की सुपारी लेने वाला गिरफ्तारफ्लैग : नाकाम साजिश : 18 दिसंबर को मार्बल व्यवसायी को मारने वाला था जीतू- हत्या से पहले सुपारी किलर धराया, पिस्टल व मैगजीन भी बरामद – कई मामलों में है वांछित, बेऊर पुलिस ने बाइपास से किया गिरफ्तारसंवाददाता, पटना झा व्यवसाय से अलग होने के बाद पार्टनर ने ही रची थी हत्या की साजिश मार्बल व्यवसायी रामचंद्र झा के कत्ल की साजिश विफल हो गयी. घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने सुपारी किलर रोहित उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया. वह 18 दिसंबर को हत्या करने वाला था और उसे यह जिम्मेदारी ग्लैक्सी मार्बल दुकान के मालिक रंजीत उर्फ बिट्टू ने दी थी. हत्या के बदले सुपारी किलर को बाइक इनाम में दी जाने वाली थी. इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गयी और वह पकड़ा गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दरअसल, अनिसाबाद में रामचंद्र झा और रंजीत उर्फ बिट्टू साझे में टुडे मार्बल के नाम से दुकान चलाते थे. बीच में पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों अलग हो गये. बिट्टू ने ग्लैक्सी मार्बल के नाम से अपनी अलग दुकान खोल ली. इस अलगाव के बाद दोनों में दुश्मनी हो गयी थी. बिट्टू बदला लेना चाहता था. रामचंद्र झा अब उसकी आंख में इस कदर चुभने लगा था कि उसने हत्या की साजिश रच डाली. उसने सुपारी किलर रोहित उर्फ जीतू से कांटैक्ट किया और रामचंद्र झा को निपटाने की बात तय की. हत्या के बदले में उसे बाइक देने की बात हुई थी. सुपारी लेने के बाद रेकी कर रहा था 12वीं का छात्र जीतू रोहित उर्फ जीतू 12वीं का छात्र है. वह अरवल में पढ़ाई करता है. उसने हत्या की सुपारी लेने के बाद रेकी शुरू कर दी थी. मंगलवार को वह अपने छह दोस्तों के साथ दो बाइक से बाइपास होकर बेऊर की तरफ जा रहा था. इस बीच, एसएसपी मनु महाराज काे सूचना मिली कि दो अपराधी बाइपास होकर जा रहे हैं. इस पर घेराबंदी करायी गयी और वाहन चेकिंग शुरू किया गया. इस दौरान महावीर मंदिर कॉलोनी के पास दो बाइक पर छह लोग आते दिखायी दिये. पुलिस ने जब रोकने के लिए हाथ दिया, तो वह भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ा कर एक बाइक को रोक लिया और रोहित उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया, पर बाकी लोग फरार हो गये. उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन मैगजीन बरामद किया गया. पूछताछ में उसने हत्या की सुपारी लेने की बात कबूल की. पुलिस अब बिट्टू और शुभम को तलाश रही है. छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक रंजीत उर्फ बिट्टू कई मामलों में वांछित है. बेऊर में उसके खिलाफ तीन संगीन मामले भी दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version