फ्रीडम मिस बिहार 2015 का पहला ऑडिशन संपन्‍न

फ्रीडम मिस बिहार 2015 का पहला ऑडिशन संपन्‍न दो दिन आयोजित होगा ऑडिशनपूरे बिहार से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाफ्रीडम मिस बिहार 2015 का पहला ऑडिशन मंगलवार को संपन्न हुआ. सिटी के उमंग हॉल में आयोजित इस ऑडिशन में बिहार के कई जिलों से तकरीबन 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजक ओशिएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:27 PM

फ्रीडम मिस बिहार 2015 का पहला ऑडिशन संपन्‍न दो दिन आयोजित होगा ऑडिशनपूरे बिहार से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनाफ्रीडम मिस बिहार 2015 का पहला ऑडिशन मंगलवार को संपन्न हुआ. सिटी के उमंग हॉल में आयोजित इस ऑडिशन में बिहार के कई जिलों से तकरीबन 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आयोजक ओशिएन वीजन (एड व इवेंट) के निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों में ज्‍यादा उत्‍साह देखने को मिला. सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीवान, गया, समस्‍तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय समेत कई जिलों के प्रतिभागियों ने पहले चरण के ऑडिशन में हिस्सा लिया. यह आयोजन बिहार में पिछले आठ सालों से लगातार हो रहा है. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 9वें फ्रीडम मिस बिहार 2015 प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. ज्ञाता हो कि इस ऑडिशन को दाे दिन 15 और 16 दिसंबर को आयोजित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा 784 प्रतिभागियों ने फॉर्म भरे थे. ऑडिशन में वॉक, इंटरनल राउंड और टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया. इसमें हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल दोनों हैं. मंगलवार को आयोजित हुए पहले ऑडिशन में जज के रूप में डिजाइनर आशीष रंजन, मिस बिहार रूची सिंह, नेहा सिंह, मनीश चंद्रेश, डिजाइनर संगीता सिंह, और अनिश राज उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version