कंवर्ग 2015 का आज से होगा आगाज
कंवर्ग 2015 का आज से होगा आगाजदेश के सभी पंद्रह निफ्ट कैंपस कर रहे हैं पार्टिसिपेट750 स्टूडेंट्स लेंगे कई इवेंट्स में हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनानिफ्ट पटना में बुधवार से कंवर्ग 2015 का आगाज हाेगा. 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी पंद्रह निफ्ट सेंटरों से […]
कंवर्ग 2015 का आज से होगा आगाजदेश के सभी पंद्रह निफ्ट कैंपस कर रहे हैं पार्टिसिपेट750 स्टूडेंट्स लेंगे कई इवेंट्स में हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनानिफ्ट पटना में बुधवार से कंवर्ग 2015 का आगाज हाेगा. 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी पंद्रह निफ्ट सेंटरों से 750 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. ज्ञात हो कि निफ्ट पटना पहली बार इस इवेंट का आयोजन कर रहा है. बुधवार को पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के साथ इसकी शुरूआत होगी. वहीं लिटरेरी और कल्चरल पार्ट का आयोजन निफ्ट कैंपस में होगा. सभी कार्यक्रमों का आयोजन शाम में नौ बजे तक होगा. इसके अलावा 17 दिसंबर को कलर्स ऑफ कंवर्ग नाम के फोटोग्राफी कंटेस्ट का भी आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन निफ्ट के डीजी सुधीर त्रिपाठी करेंगे.बॉक्स मैटरहिस्सा ले रहे कैंपस – 15पार्टिसिपेंट – 750गोल्ड मेडल – 152, सिल्वर – 152, ब्रांज – 200चैंपियनशीप ट्रॉफी इवेंट – 14ओवर ऑल चैंपियनशीप – एकओवर ऑल चैंपियनशीप ट्रॉफी रनर अप – एक