पहले बाइक जमा करें, फिर जायें स्कूल

पहले बाइक जमा करें, फिर जायें स्कूलनो…नो… कोई बहाना नहीं चलेगा- अपनी लापरवाही से छूट गयीं कई छात्रों की परीक्षाएं संवाददाता, पटनापहले अपनी बाइक यहां लगाओ, फिर स्कूल जाने की इजाजत मिलेगी. अपने अभिभावक को फोन कर बुलाओ, तभी बाइक मिलेगी. सुबह का समय था. सड़कों पर स्कूल बसें अपनी रफ्तार से चल रही थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:49 PM

पहले बाइक जमा करें, फिर जायें स्कूलनो…नो… कोई बहाना नहीं चलेगा- अपनी लापरवाही से छूट गयीं कई छात्रों की परीक्षाएं संवाददाता, पटनापहले अपनी बाइक यहां लगाओ, फिर स्कूल जाने की इजाजत मिलेगी. अपने अभिभावक को फोन कर बुलाओ, तभी बाइक मिलेगी. सुबह का समय था. सड़कों पर स्कूल बसें अपनी रफ्तार से चल रही थीं. बस और ऑटो से छात्र अपने स्कूल तक पहुंच जा रहे थे, लेकिन बाइक चला कर स्कूल पहुंचने वाले छात्र और अभिभावक को पटना पुलिस स्कूल के पास ही रोक रही थी. स्कूल का समय हो चुका था. मंगलवार को परीक्षा थी, इसलिए छात्र पुलिस से उन्हें छोड़ देने की खुशामद कर रहे थे, पर पुलिस किसी की एक ना सुन रही थी. स्कूल के बाहर मंगलवार को ऐसा ही नजारा दिखा. छात्रों व अभिभावकों की अपनी लापरवाही की वजह से कई छात्रों की परीक्षाएं भी छूट गयीं. स्कूल – नॉट्रेडेम एकेडमी समय – सुबह 7.15 बजे पास में ही घर है, इसलिए हेलमेट नहीं लगाये स्कूल जाने की जल्दी थी. सभी स्कूल पहुंच रहे थे, लेकिन आज स्कूल गेट पर ही छात्राओं और अभिभावक काे पुलिस से सामना हो रहा था. जहां अभिभावकों को हेलमेट नहीं लगाने के कारण सौ रुपये की परची काटी जा रही थी, वहीं छात्राओं की स्कूटी को जब्त कर स्कूल जाने दिया जा रहा था. अभिभावक पहले नहीं बताने की शिकायत कर रहे थे. वहीं कई अभिभावक पास ही में घर है, इसलिए हेलमेट नहीं लगाये का बहाना बना रहे थे. लेकिन पुलिस किसी की एक नहीं सुन रही थी. सभी को सौ रुपये की परची थमायी जा रही थी. कई घंटों तक यह नजारा स्कूल के बाहर दिखता रहा. स्कूल – लोयेला हाइस्कूल समय – सुबह 7.30 बजे मेन गेट पर ही छात्रों का पुलिस से हुआ सामना लोेयेला हाइस्कूल के मुख्य गेट पर पुलिस सुबह छह बजे से ही मौजूद थे. हर अभिभावक और छात्रों को रोका जा रहा था. बाइक चला कर स्कूल आने वाले छात्रों को स्कूल के बाहर खड़ा किया जा रहा था. छात्र के अभिभावक को सूचना भी दी जा रही थी, वहीं जो अभिभावक छात्र को स्कूल छोड़ने आ रहे थे, उनके हेलमेट और कागजात की जांच हो रही थी. कई घंटों तक चले इस अभियान में उन छात्राें को अंदर नहीं जाने दिया गया, जो डबल और ट्रिपल लोडिंग करके स्कूल पहुंच रहे थे. मौके पर मौजूद एएसआई गजाधर मंडल ने बताया कि सुबह छह बजे से ही हम यहां पर मौजूद हैं. काफी संख्या में स्टूडेंट बाइक से बिना लाइसेंस और हेलमेट के स्कूल आते हैं. स्कूल – सेंट माइकल हाइस्कूल समय – सुबह 8 बजे सर, फाइन ले लीजिए, लेकिन स्कूटी छोड़ दीजिए सर, फाइन ले लीजिए, प्लीज हमें छोड़ दीजिए. स्कूटी ले लीजिएगा तो हम स्कूल कैसे जायेंगे. सर, लर्निंग लाइसेंस दो महीने पहले एक्सपायर कर गया, हेलमेट टूट गया है, आज खरीद लेंगे. पुलिस की खुशामदी का यह दृश्य सेंट माइकल हाइस्कूल के मुख्य गेट पर देखने को मिल रहा था. सड़क से गुजर रहे तमाम स्टूडेंट को पकड़ा जा रहा था, जिनके पास पैसे नहीं थे, दीघा पुलिस इंस्पेक्टर कामख्या नारायण सिंह द्वारा पैसे देकर मदद भी की जा रही थी. सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक सौ के उपर बाइक और स्कूटी को पकड़ा जा चुका था. स्कूल – डीएवी बीएसइबी समय – सुबह 7:15 बजे बच्चे तो बच गये, फंस गये पापा पुनाईचक बीएसइबी कॉलोनी के डीएवी स्कूल के सामने सुबह सात बजे से ही पुलिसवाले बाइक से आने वाले नाबालिग स्कूली बच्चों को पकड़ने के लिए और हेलमेट चेकिंग के लिए पहुंच गये, लेकिन छात्र चालाक निकले. अमूमन जिस पार्किंग में छात्रों की बाइक की लाइन लगी रहती थी, मंगलवार को एक भी बाइक वहां नहीं लगी थी. हां, बच्चों के वहां बाइक लाने की आदत का खामियाजा अभिभावकों को जरूर भुगतना पड़ा, जो अपने छोटे बच्चों को बाइक से वहां स्कूल पहुंचाने आये थे. पुलिस वालों ने बड़ी संख्या में अभिभावकों का चालान काट दिया. कुछ लोगों ने पैरवी व मिन्नतें भी कीं, लेकिन कुछ काम नहीं आया.———–स्कूल के गेट पर पकड़े गये 510 वाहन, वसूला गया 70 हजार जुर्मानापटना. नाबालिग छात्रों द्वारा बाइक से स्कूल आने को लेकर मंगलवार को कई स्कूलों के गेट पर पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान 510 वाहन पकड़े गये और उनसे जुर्माना स्वरूप 70 हजार रुपये की राशि वसूल की गयी. पुलिस की टीम सुबह छह बजे से शहर के कई प्रमुख स्कूल जैसे सेंट जेवियर, सेंट माइकल, माउंट कार्मेल, नोट्रेडम, लोयला हाइ स्कूल, डीपीएस दानापुर, रेडियेंट दानापुर, बाइपास स्थित पटना सेंट्रल स्कूल समेत दस प्वाइंट पर गेट पर ही मौजूद थी. स्कूल खुलने से पहले ही पुलिस टीम वहां पहुंच गयी थी. बाइक से आने वाले नाबालिग छात्र को स्कूल जाने दिया गया, लेकिन उनकी बाइक जब्त कर ली गयी. इसके बाद अभिभावकों को भी बुलाया गया और उनसे जुर्माना की राशि वसूलने के साथ ही बच्चों के हाथों में बाइक न देने की नसीहत दी गयी. इसी प्रकार शहर में चले अन्य अभियान में भी लाखों जुर्माना वसूला गया. सभी तरह के अभियान में चार लाख 73 हजार आठ सौ रुपये की वसूली की गयी.

Next Article

Exit mobile version