17 बार नोटिस जारी करने पर भी नहीं आये पूर्व मंत्री- जज ने कहा- 22 दिसंबर को नहीं आये, तो आयोग सुना देगा एक तरफा फैसला- मानवाधिकार आयोग में 2012 से चल रहा है घरेलू नौकर को प्रताड़ित करने का मामलासंवाददाता, पटनाराज्य मानवाधिकार आयोग में मंगलवार को पूर्व परिवहन मंत्री रमई राम को 17वीं बार बुलाया गया था. परंतु हर बार की तरह उनके वकील ही हाजिर हुए, पूर्व मंत्री सुनवाई से नदारद रहे. इस पर मामले की सुनवाई कर रहे जज मान्यधाता सिंह ने कड़े स्वर में कहा कि उनके वकील को नहीं, अदालत ने उन्हें बुलाया है. 22 दिसंबर को उन्हें हाजिर होने की अंतिम तारीख दी जाती है. अगर वे इस दिन कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे, तो मानवाधिकार आयोग एक तरफा फैसला सुना देगा. इसके बाद पूर्व मंत्री से किसी तरह का कोई पक्ष न सुना जायेगा और न ही उनकी कोई बात सुनी जायेगी. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रमई राम पर 2012 में मानवाधिकार आयोग में अपने नौकर को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. इसके बाद से मानवाधिकार आयोग ने उन्हें 17 बार नोटिस जारी करने बुलाया, लेकिन वे एक बार भी नहीं उपस्थित नहीं हुए. उनकी इस लापरवाही और नजरअंदाज करने के रवैये से आजीज होकर आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. यह है मामलापूर्व मंत्री पर अपने नौकर आनंदु पासवान को प्रताड़ित करने का आरोप है. जब वे मंत्री थे, तो उनके आवास पर आनंदु काम करता था. इसी दौरान गाय ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. परंतु उसे इलाज कराने के बजाये पूर्व मंत्री मुजफ्फरपुर ले जाया गया और रास्ते में ही उसे उताकर घायल अवस्था में ही छोड़ दिया गया. बड़ी मुश्किल से उसके परिजनों और दोस्तों ने चंदा इकट्ठा करके इलाज कराया. इससे आजिज होकर नौकर ने मानवाधिकार आयोग में पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत की थी. इस मामले की सुनवाई तीन साल से चल रही है.
BREAKING NEWS
17 बार नोटिस जारी करने पर भी नहीं आये पूर्व मंत्री
17 बार नोटिस जारी करने पर भी नहीं आये पूर्व मंत्री- जज ने कहा- 22 दिसंबर को नहीं आये, तो आयोग सुना देगा एक तरफा फैसला- मानवाधिकार आयोग में 2012 से चल रहा है घरेलू नौकर को प्रताड़ित करने का मामलासंवाददाता, पटनाराज्य मानवाधिकार आयोग में मंगलवार को पूर्व परिवहन मंत्री रमई राम को 17वीं बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement