राजद कार्यालय में मनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि

राजद कार्यालय में मनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि संवाददाता, पटना राजद के प्रदेश कार्यालय में भारतरत्न उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डा पूर्वे ने कहा कि पटेल साहब स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता थे. वे किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:56 PM

राजद कार्यालय में मनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि संवाददाता, पटना राजद के प्रदेश कार्यालय में भारतरत्न उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डा पूर्वे ने कहा कि पटेल साहब स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता थे. वे किसान नेता के रूप में बारदोली के किसान संघर्ष को एक दिशा दी थी. वे छोेटे–छोटे रियासत के खिलाफ थे और करीब 610 रियासतों को उन्होंने एक भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राजद के प्रधान महासचिव मु्द्रिका सिंह यादव ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्ल्भ भाई ने अपने स्पष्ट, कड़े और बेबाक निर्णय से देश की एकता को मजबूत किया था. आज भारत में किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, कोषाध्यक्ष कुमार राकेश रंजन, राष्ट्रीय महासचिव मो कमर आलम, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव भाई अरुण कुमार, मदन शर्मा, देवकिशुन ठाकुर, निराला यादव, किशोरी लाल यादव, संजय यादव, प्रमोद यादव, शोभा पासवान, बल्ली यादव, सावन गुप्ता, बबलू मालाकार, सतीश चंद्रवंशी, प्रदुम्न कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शमिल थे. कारय्क्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने की.

Next Article

Exit mobile version