एससी एसटी अत्याचार पीड़ित 45 लोगों में बंटे 16 लाख
एससी एसटी अत्याचार पीड़ित 45 लोगों में बंटे 16 लाख – फोटो-सरोज- अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार अधिनियम के तहत डीएम ने बांटे चेक संवाददाता, पटना अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत पटना जिले के 45 पीड़ितों को अनुदान का वितरण शुरू हो गया है. मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने 45 मामले […]
एससी एसटी अत्याचार पीड़ित 45 लोगों में बंटे 16 लाख – फोटो-सरोज- अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार अधिनियम के तहत डीएम ने बांटे चेक संवाददाता, पटना अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत पटना जिले के 45 पीड़ितों को अनुदान का वितरण शुरू हो गया है. मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने 45 मामले में अनुदान की स्वीकृति दे दी, इसके बाद सभी 45 पीड़ितों को कुल 15 लाख 90 हजार रुपये मुआवजा के रूप में वितरित किया गया. समाहरणालय में ही डीएम ने सभी को चेक का वितरण किया. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को बाकी बचे मामले के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि अनुदान के मामले की स्वीकृति में विलंब नहीं हो इसके लिए एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि उनके यहां जितने मामले हैं उनकी अनुशंसा शीघ्र भेजी जाय. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुंदर प्रसाद चौरसिया और सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविभूषण सहाय भी उपस्थित थे.