पटना रेड क्रास ने चेन्नई रेड क्रास को दिये 10 लाख
पटना रेड क्रास ने चेन्नई रेड क्रास को दिये 10 लाखसंवाददाता,पटनापटना रेड क्रास की ओर से चेन्नई रेड क्रास को बाढ की समस्या से निबटने के लिए राहत कार्य के लिए 10 लाख रुपये की सहायता भेजी है. पटना रेड क्रास के चेयरमैन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यह पैसे आन लाइन चेन्नई रेड क्रास को […]
पटना रेड क्रास ने चेन्नई रेड क्रास को दिये 10 लाखसंवाददाता,पटनापटना रेड क्रास की ओर से चेन्नई रेड क्रास को बाढ की समस्या से निबटने के लिए राहत कार्य के लिए 10 लाख रुपये की सहायता भेजी है. पटना रेड क्रास के चेयरमैन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यह पैसे आन लाइन चेन्नई रेड क्रास को दिया है. गौरतलब है कि पटना रेड क्रास के चेयरमैन बिहार के राज्यपाल होते हैं. चेन्नई में अभी हाल ही में हुई भारी वर्षा से तबाही मची है.