दल्लिी के सीएम कार्यालय पर सीबीआइ के छापेमारी की निंदा
दिल्ली के सीएम कार्यालय पर सीबीआइ के छापेमारी की निंदासंवाददाता, पटना राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीबीआइ के छापेमारी की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छापा मारकर सी एम ओ को सिल करने की कार्रवाई की […]
दिल्ली के सीएम कार्यालय पर सीबीआइ के छापेमारी की निंदासंवाददाता, पटना राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय पर सीबीआइ के छापेमारी की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छापा मारकर सी एम ओ को सिल करने की कार्रवाई की जितना भी निंदा की जाये कम होगा. सीबीआइ ने एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के कार्यालय में बिना मुख्यमंत्री के सहमती के प्रवेश करना भी वर्जित है, लेकिन सीबीआइ ने बिना मुख्यमंत्री के कार्यालय पर छापा मारकर भारत की संविधान की धारा 351 का खुल्लम–खुल्ला उल्लंघन किया है. यह कार्रवाई लोकतांत्रिक एवं संघीय व्यवस्था पर कुठाराघात है. नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों को डराने के लिए की गयी कार्रवाई की राजद निंदा करती है.