बार काउंसिल परिसर में चला राजद का सदस्यता अभियान
बार काउंसिल परिसर में चला राजद का सदस्यता अभियानसंवाददाता, पटनाबार काउंसिल परिसर में राजद ने सदस्यता अभियान चलाया. अधिवक्ता राम संदेश राय ने बताया कि मंगलवार को हजारों लोगों ने राजद की सदस्यता ली. सदस्यता शिविर कसा उदघाटन पूर्व सांसद सीताराम यादव ने किया. शिविर में पटना जिला चुनाव प्रभारी देव मुनी सिंह यादव सहित […]
बार काउंसिल परिसर में चला राजद का सदस्यता अभियानसंवाददाता, पटनाबार काउंसिल परिसर में राजद ने सदस्यता अभियान चलाया. अधिवक्ता राम संदेश राय ने बताया कि मंगलवार को हजारों लोगों ने राजद की सदस्यता ली. सदस्यता शिविर कसा उदघाटन पूर्व सांसद सीताराम यादव ने किया. शिविर में पटना जिला चुनाव प्रभारी देव मुनी सिंह यादव सहित राजद के कई अन्य नेता मौजूद थे.