पटना में पेट्रोल 50पैसा, डीजल 47पैसा सस्ता

पटना में पेट्रोल 50पैसा, डीजल 47पैसा सस्तापटना में नयी कीमतेंउत्पाद®दाम®कमीपेट्रोल®~64.56®50पैसापेट्रोल®~49.72®47पैसानयी दिल्ली/पटना : पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:46 PM

पटना में पेट्रोल 50पैसा, डीजल 47पैसा सस्तापटना में नयी कीमतेंउत्पाद®दाम®कमीपेट्रोल®~64.56®50पैसापेट्रोल®~49.72®47पैसानयी दिल्ली/पटना : पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में उम्मीद से कम कटौती कर सरकार के लिए राजस्व उगाही की गुंजाइश छोड़ी है. वैश्विक बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम 11 साल के सालों के निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं. भारत जिन देशों से कच्चा तेल खरीदता है, उसका औसत मूल्य सोमवार को 34.39 डाॅलर प्रति बैरल रह गया. सरकार ने नवंबर,2014 से लेकर जनवरी, 2015 की अवधि में चार बार उत्पाद शुल्क वृद्धि से 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है. लेकिन जिस पखवाड़े के औसत मूल्य के आधार पर नये दाम तय किये गये हैं, उसका औसत इस मूल्य के मुकाबले चार-पांच डाॅलर अधिक है. इसी प्रकार डाॅलर के मुकाबले रुपया भी सोमवार को 66.99 रुपये प्रति डाॅलर तक गिर गया, जबकि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में यह 66.21 रुपये प्रति डालर के औसत पर था, जिसके आधार पर पिछली कटौती की गयी. उद्योग जगत के अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों का शुद्ध असर कम से कम दो रपये प्रति लीटर की कटौती के रुप में सामने आता लेकिन लगता है कि तेल कंपनियों ने इस उम्मीद में कि सरकार दोनों उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढा सकती है इसलिये कुछ गुंजाइश छोड दी। इससे पहले भी सरकार ऐसा कर चुकी है. सरकार ने इससे पहले 7 नवंबर को उत्पाद शुल्क में 1.60 रपये प्रति लीटर और डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर वृद्धि की थी। सरकार ने नवंबर 2014 से लेकर जनवरी 2015 की अवधि में चार बार उत्पाद शुल्क वृद्धि से 20,000 करोड रपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया. भाषा महावीर मनोहर अर्थ79 12152016 दि नननन

Next Article

Exit mobile version