प्रोफेसर बनने का सपना लिये दुनिया से चल बसी करिश्मा

फुलवारीशरीफ : जेडी विमेंस कॉलेज में बीएससी गणित ऑनर्स की छात्रा करिश्मा कुमारी (19 वर्ष ) की ट्रक से कुचल कर हुई मौत की खबर पिता राजकुमार सिंह को मिली तो वह बेहोश होकर गिर पड़े. इकलौती बेटी की मौत से टूट चुके पिता राजकुमार सिंह ने बताया की उनकी बेटी करिश्मा गणित पढ़ने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:14 AM
फुलवारीशरीफ : जेडी विमेंस कॉलेज में बीएससी गणित ऑनर्स की छात्रा करिश्मा कुमारी (19 वर्ष ) की ट्रक से कुचल कर हुई मौत की खबर पिता राजकुमार सिंह को मिली तो वह बेहोश होकर गिर पड़े. इकलौती बेटी की मौत से टूट चुके पिता राजकुमार सिंह ने बताया की उनकी बेटी करिश्मा गणित पढ़ने में बहुत मेधावी थी.
वह प्रोफेसर बन कर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का सपना लेकर ही आगा खां फाउंडेशन से जुड़ी थी. इधर, करिश्मा की मौत की खबर जब उसकी मां ममता देवी को मिली तो दहाड़ मार कर रोते- रोते बेहोश हो गयी.
मां की हालत ऐसी थी कि वह थाना में भी नहीं पहुंच पायी. आसपास की ग्रामीण महिलाएं उसे ढांढ़स बंधाते खुद ही रोने लगतीं. पूरे गांव में करिश्मा की मौत से लोग मातम में डूब गये. बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच कर पिता राजकुमार और भाई गौतम को चुप कराने में लगे थे.

Next Article

Exit mobile version