पटना में पेट्रोल 50 पैसे डीजल 47 पैसे सस्ता
नयी दिल्ली/पटना : पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. पटना में यह कटौती क्रमश: 50 व 47 पैसा है. यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है. तेल कंपनियों ने ऐसा कर सरकार के लिए राजस्व उगाही की […]
नयी दिल्ली/पटना : पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 50 पैसे और डीजल के दाम में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. पटना में यह कटौती क्रमश: 50 व 47 पैसा है. यह कटौती उम्मीद से काफी कम मानी जा रही है. तेल कंपनियों ने ऐसा कर सरकार के लिए राजस्व उगाही की गुंजाइश छोड़ी है.
वैश्विक बाजार में इस समय कच्चे तेल के दाम 11 साल के निम्न स्तर पर पहुंच गये हैं. सरकार ने नवंबर,2014 से लेकर जनवरी, 2015 की अवधि में चार बार उत्पाद शुल्क वृद्धि से 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है.