13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न ने ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के खिलाफ उठाए सवाल, AK को भी दी नसीहत

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केदफ्तर पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए आज कई ट्वीट किये है. बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त से ही नाराज चल रहे पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया […]

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केदफ्तर पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के छापेमारी की कड़ी निंदा करते हुए आज कई ट्वीट किये है. बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त से ही नाराज चल रहे पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छापेमारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मैं आश्चर्यमें हूं किसने ऐसी कार्रवाई करने की सलाह दी थी. जबकि संसद का सत्र चल रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ जन नेता ही नहीं होता है, लोग उसे पसंद भी करते हैं.

भाजपासांसदने अपने एक अन्य ट्वीटमें कहा कि राजनीति में टाइमिंग का बड़ा ही महत्व होता है और छापा मारने का येसही समय नहीं था. उन्होंने कहा कि यह कदम हमारे लिए खुद के लिए गढ्ढा खोदने जैसा साबित नही हो जाएं. शत्रुघ्न सिन्हा नेआगे कहा कि भगवान ऐसे लोगों कोअच्छीसमझदारी दे जिनकी वजह सेपार्टी और हमारे नेताओं को शर्मसार होना पड़ा है.

इसके साथ ही भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नेअपनेएक अन्यट्वीटमें दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोसलाहदेते हुए कहा किसीएमकेजरीवाल को हमारे प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कदम को कही से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. हालांकि ये भी देखने की जरूरत है कि क्यों और किसने ये सब शुरू किया.

गाैरहो कि मंगलवार की सुबहसीबीआइ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार के दिल्लीसचिवालयमें स्थित दफ्तर में छापा मार दिया था. जिसके बादकेंद्रसरकारएवंदिल्ली सरकार के बीचआरोप प्रत्यारोप का सिलसिलाजारीहै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें