19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर छात्र ने लगायी गुहार, तेजस्वी यादव ने की कार्रवाई

पटना : छात्रवृति नहीं मिलने की फेसबुक पर मिली शिकायत पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संज्ञान लिया. सीतामढ़ी जिला के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने फेसबुक पर मैसेज कर विगत तीन साल से लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी डिटेल्स भेजी. श्री […]

पटना : छात्रवृति नहीं मिलने की फेसबुक पर मिली शिकायत पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संज्ञान लिया. सीतामढ़ी जिला के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने फेसबुक पर मैसेज कर विगत तीन साल से लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी डिटेल्स भेजी. श्री यादव ने फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि छात्रवृति नंबर पीएम 111424111130446 की शिकायत की जांच के बाद छात्रवृति के भुगतान का निर्देश दिया.

तेजस्वी ने बताया कि छात्र को तुरंत छात्रवृति मिली और उसने धन्यवाद प्रकट किया. छात्र को छात्रवृति मिलने पर उन्होंने कहा है कि मैं स्क्रीन शॉट लगा रहा हूं. उन्होंने कहा है कि मैंने हाल ही में पिछड़ा- अतिपिछड़ा विभाग की समीक्षा बैठक में लंबित छात्रवृति को 15 दिन के अंदर बांटने का निर्देश दिया था, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं. फेसबुक पर भी मेरे पास ऐसे अनेकों निवेदन आये है और व्यक्तिगत तौर पर इन सबों को मैं देख रहा हूँ. हमारी कोशिश है कि पैसे के अभाव में गरीब बच्चे पढ़ाई नहीं छोड़ें. नौजवान होने के नाते मैं इन युवा छात्रों की आकांक्षाओं और सपनों को समझ सकता हूं. मैंने संबंधित अधिकारियों से इसे वेरीफाई करवा कर छात्रवृति की राशि अविलम्ब उक्त विधार्थी के बैंक खाते में जमा करवाने को कहा. कल छात्रवृति मिलने के बाद उसने संदेश भेज कर धन्यवाद प्रकट किया. आपकी जानकारी के लिए स्क्रीन शॉट लगा रहा हू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें