बख्तियारपुर प्रतिनिधि
बख्तियारपुर प्रतिनिधि हादसे में बाइक सवार युवक के दोनों पैर कटे, मौतबख्तियारपुर. पटना -रांची रोड पर धोबा पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दोनों पैर कट कर अलग हो गये. घटना बुधवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त युवक सड़क पर तड़प रहा था व उसके दोनों पैर […]
बख्तियारपुर प्रतिनिधि हादसे में बाइक सवार युवक के दोनों पैर कटे, मौतबख्तियारपुर. पटना -रांची रोड पर धोबा पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दोनों पैर कट कर अलग हो गये. घटना बुधवार की शाम की है. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त युवक सड़क पर तड़प रहा था व उसके दोनों पैर शरीर से अलग हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार व एसआइ राजेश कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे व जख्मी युवक व उसके कटे पैर को गाड़ी में लाद पीएचसी पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार पटना जाने के दौरान जख्मी युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक सालिमपुर थाने के अलीपुर गांव के मन्नू प्रसाद का पुत्र रंजय कुमार 22 वर्ष बताया जाता है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इस घटना में युवक के दोनों पैर कटने को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा है की शायद अत्यधिक भारी वाहन के चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गये. रामकथा के स्मरण मात्र से ही सारे पाप धुल जाते हैं बख्तियारपुर. इस कलियुग में जहां धार्मिक व नैतिक मान्यताओं का दिन प्रतिदिन क्षरण होते जा रहा है व आसुरी व अनैतिक प्रवृत्ति हावी होती जा रही हैं, वहीं रामकथा के स्मरण व श्रवण मात्र से लोगों के जन्म -जनमांतर के पाप धुल जाते हैं. उक्त बातें सुश्री सुप्रिया जी महाराज ने स्थानीय श्रीराम मंदिर में आयोजित रामकथा के दौरान कहीं. दूसरे प्रवचनकर्ता अमृत जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित उच्च आदर्श को अपना कर लोग अपने जीवन को धन्य करने के साथ ही जन्म- मरण के बंधन से मुक्ति पाने में सफल हो सकते हैं. बुधवार को श्रीराम मंदिर में राम- सीता विवाह का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजक दल के सदस्य अच्त्युतानंद याजी, जनार्दन शर्मा, मुलुर याजी, रामानंद सिंह, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे. डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ बख्तियारपुर. थाना से सटे श्री राम मंदिर के पास डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने किया. मौके पर डॉ कृष्णा किशोर , जदयू नेता जनार्दन शर्मा आदि मौजूद थे.