पीएमसीएच में नर्स से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज कराने गयी तो पीरबहोर थाने के स्टाफ ने भगाया
पीएमसीएच में नर्स से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज कराने गयी तो पीरबहोर थाने के स्टाफ ने भगाया-थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई, तो पहुंची एसएसपी को शिकायत करनेसंवाददाता, पटना पीएमसीएच में कार्यरत ए ग्रेड स्टाफ नर्स नीलम सिंह के साथ एलएस वार्ड की इंचार्ज चंद्रकांता के पति बनवारीलाल ने मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. नीलम […]
पीएमसीएच में नर्स से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज कराने गयी तो पीरबहोर थाने के स्टाफ ने भगाया-थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई, तो पहुंची एसएसपी को शिकायत करनेसंवाददाता, पटना पीएमसीएच में कार्यरत ए ग्रेड स्टाफ नर्स नीलम सिंह के साथ एलएस वार्ड की इंचार्ज चंद्रकांता के पति बनवारीलाल ने मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया. नीलम सिंह बनवारी लाल पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहले पीएमसीएच के टीओपी में गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह पीरबहोर थाने गयी. वहां पीरबहोर थाने के स्टाफ ने प्राथमिकी भी नहीं ली और भगा दिया. अंत में नीलम सिंह अपने पिता के साथ एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंची और लिखित शिकायत की. अपनी लिखित शिकायत में नीलम सिंह ने बताया है कि वह आरएसबी नर्स क्वार्टर में खाली पड़े एक कमरे में काम के बाद आराम करने के लिए इस्तेमाल करती थी. 14 दिसंबर को एलएस वार्ड की इंचार्ज चंद्रकांता ने उसे अपने पास बुलाया और तीस हजार रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह पैसे देगी तो कमरा उसके नाम से ही आवंटित करवा दिया जायेगा. जब पैसा देने से इनकार कर दिया, तो काफी गुस्से में आ गयी और अपशब्दों का प्रयोग करने लगी. उसने भी जवाब दिया तो उसके पति व भाजपा नेता बनवारी लाल ने मारपीट की और अभद्रता से पेश आये.