कन्वेंशन में टेलीनॉर की भागीदारी, वज्ञिापन
कन्वेंशन में टेलीनॉर की भागीदारी, विज्ञापनसंवाददाता, पटना टेलीनॉर ने नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल सस्टेनेबिलिटी कन्वेंशन में स्थिर वृद्धि पर अपने फोकस को पुन: दोहराया. कंपनी के सीइओ शरद मेहरोत्रा ने कहा कि टेलीनॉर में सस्टेनेबिलिटी से तात्पर्य है मोबाइल संचार के फायदों को जनता तक पहुंचाना और जिम्मेदारी के साथ कारोबार चलाना. इसमें भारत […]
कन्वेंशन में टेलीनॉर की भागीदारी, विज्ञापनसंवाददाता, पटना टेलीनॉर ने नयी दिल्ली में आयोजित नेशनल सस्टेनेबिलिटी कन्वेंशन में स्थिर वृद्धि पर अपने फोकस को पुन: दोहराया. कंपनी के सीइओ शरद मेहरोत्रा ने कहा कि टेलीनॉर में सस्टेनेबिलिटी से तात्पर्य है मोबाइल संचार के फायदों को जनता तक पहुंचाना और जिम्मेदारी के साथ कारोबार चलाना. इसमें भारत सरकार के प्रतिष्ठित नेता, नॉर्वेजियन दूतावास के प्रतिनिधि, उद्योग जगत के विशेषज्ञ तथा टेलीनॉर के लीडरशिप टीम ने भाग लिया.