दरभंगा हाउस में न बाथरूम न शुद्ध पेयजल की है व्यवस्था

दरभंगा हाउस में न बाथरूम न शुद्ध पेयजल की है व्यवस्था लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट के पास समस्या की कमी नहीं है. समस्या का सामना खास कर स्टूडेंट्स को ज्यादा करना पड़ता है. पीजी डिपार्टमेंट में सुविधा बहाल करने को लेकर सभी छात्र संगठनों ने आंदोलन चलाया लेकिन, पीयू प्रशासन के तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:50 PM

दरभंगा हाउस में न बाथरूम न शुद्ध पेयजल की है व्यवस्था लाइफ रिपोर्टर, पटनापटना यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट के पास समस्या की कमी नहीं है. समस्या का सामना खास कर स्टूडेंट्स को ज्यादा करना पड़ता है. पीजी डिपार्टमेंट में सुविधा बहाल करने को लेकर सभी छात्र संगठनों ने आंदोलन चलाया लेकिन, पीयू प्रशासन के तरफ से हमेशा आश्वासन ही मिला. दरभंगा हाउस में सुविधा बहाल करने को लेकर एआइएसएफ ने अनशन भी किया था. जिसे उस समय के डीन स्टूडेंट्स डीन वेलफेयर प्रो केएन पासवान ने आश्वासन दे कर अनशन खत्म कराया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी इंजीनियर ने कहा था की काम जल्द हो जायेगा. लेकिन अब तक कोई खास पहल नहीं हो पायी है. अब दरभंगा हाउस में स्थिति सुधार को लेकर सभी छात्र संगठन योजना और आंदोलन के मूड में हैं. नाम न छापने के शर्त पर पीयू इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सूत्र कहते हैं कि पीयू के अधिकारी के कारण ही काम नहीं हो पा रहा है. इसलिए दरभंगा हाउस का काम नहीं हो पा रहा है.इन समस्याओं से परेशान है छात्र पीजी में पढ़ाई करने वाले छात्र कहते हैं कि यहां सबसे पहले शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है. बाथरूम की सुविधा मौजूद नहीं है. दरभंगा हाउस में राजा-रानी ब्लॉक है. लेकिन किसी भी ब्लॉक में उचित सुविधा नहीं है. कैंपस में सुरक्षा की कमी है. स्टूडेंट्स कहते हैं कि यहां जो भी गार्ड है वह केवल नाम के. कैंपस में बेहतर स्थिति बहाल करने को लेकर एआइएसएफ ने दोनों ब्लॉक में दो-दो बाथरूम और दोनों ब्लॉक में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर यूनिवर्सिटी को कई बार पत्र भी लिखा है. लेकिन इस पर पीयू अधिकारी लोकेशन ही सर्च कर पाये हैं कि कहां क्या बनेगा. हालांकि अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं होती है. दरभंगा हाउस में साफ-सफाई की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट ने संभाल रखी है. स्टूडेंट्स कहते है कि साफ-सफाई सिर्फ डिपार्टमेंट तक ही रहती है. बाकि कैंपस तो गंदा रहता है. आंदोलन होगाछात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि दरभंगा हाउस में बेहतर सुविधा बाहल को लेकर कई बार पीयू प्रशासन को लिखा गया, लेकिन अब तक कोई सुविधा नहीं बढ़ी. जो जरूरी सुविधा है उससे भी छात्र वंचित हैं. वहीं सुधीर शर्मा ने कहा कि दरभंगा हाउस में बेहतर माहौल तैयार करने को लेकर जल्द आंदोलन खड़ा होगा. वहीं इस विषय को लेकर सभी छात्र संगठन आंदोलन के मूड में है.

Next Article

Exit mobile version