तीन महीने बाद नया सेशन, अभी भी चल रहा नामांकन

तीन महीने बाद नया सेशन, अभी भी चल रहा नामांकन – शिक्षा के अधिकार के तहत दिसंबर में हो रहा नामांकन संवाददाता, पटना स्कूलों में भले नया सेशन अप्रैल से शुरू हो जाता है. सेशन शुरू होने से पहले नये नामांकन की सारी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली जाती है. लेकिन अगर शिक्षा के अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:50 PM

तीन महीने बाद नया सेशन, अभी भी चल रहा नामांकन – शिक्षा के अधिकार के तहत दिसंबर में हो रहा नामांकन संवाददाता, पटना स्कूलों में भले नया सेशन अप्रैल से शुरू हो जाता है. सेशन शुरू होने से पहले नये नामांकन की सारी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली जाती है. लेकिन अगर शिक्षा के अधिकार की बात करें तो इसके नामांकन की कोई समय तय नही है. पूरे साल तक एक ही क्लास का नामांकन चलता रहता है. यह खुलासा सूचना के अधिकार के मिली जानकारी से हुई है. 2014-15 का नामांकन जहां जनवरी 2015 तक चलता रहा वहीं 2015-16 सत्र में भी यहीं हाल रहा. आरटीआई एक्टिविस्ट अजय कुमार की माने तो 2015-16 सत्र में जून से लेकर 7 दिसंबर 2015 तक आरटीइ के तहत नामांकन लिया गया है. – तीन महीने बाद शुरू होगा नया सेशन कई स्कूलों में सिलेबस खत्म हो चुका है. कई स्कूलों में सिलेबस अंतिम चरण में चल रहा है. तीन महीने का सेशन खत्म होने वाला है. ऐसे में नये नामांकन लिये जा रहे है. शिक्षा के अधिकार के तहत 2015-16 सत्र में 1364 बच्चों का नामांकन लिया गया है. इसमें लगभग पांच सौ बच्चों का नामांकन शिक्षा के अधिकार के तहत नवंबर और दिसंबर में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लिया गया है. – कब पढ़ेंगे और कब अगले क्लास मे जायेंगे बच्चे दिसंबर में जिन स्कूलों में क्लास वन में नामांकन बच्चों का लिया गया है. उनके पास बस तीन महीने का समय है. दिसंबर में जाड़े की छुट्टी के बाद जनवरी, फरवरी और मार्च ही बचता है. इस तीन महीने में बस एग्जाम का दौर चलेगा. ऐसे में नये नामांकित बच्चे की पढ़ाई पूरी होगी नहीं और वो अगले क्लास में चले जायेंगे. इससे क्वालिटी एजुकेशन कैसे पूरा हो पायेगा. कोटहमारी कोशिश रहती है कि समय पर नामांकन हो जायें. लेकिन प्राइवेट स्कूल शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकन नहीं लेना चाहते है. ऐसे में हमारे दबाव देने पर ही नामांकन लेते है. इस कारण देरी होती है. राम सागर सिंह, निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान \\\\B

Next Article

Exit mobile version