विवाहिता की हत्या के बाद आरोपितों पर हाथ नहीं डाल रही पुलिस

विवाहिता की हत्या के बाद आरोपितों पर हाथ नहीं डाल रही पुलिसपटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी के मकान संख्या एफ-3 में 28 नवंबर की रात पिंकी कुमारी (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. उसके ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना सूचना दिये लाश को जला दिया, बाद में जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:23 PM

विवाहिता की हत्या के बाद आरोपितों पर हाथ नहीं डाल रही पुलिसपटना. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी के मकान संख्या एफ-3 में 28 नवंबर की रात पिंकी कुमारी (30) की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. उसके ससुराल वालों ने मायके वालों को बिना सूचना दिये लाश को जला दिया, बाद में जब पिंकी के घरवालों को पता चला तो वह पिंकी के सुसराल गये थे. वहां बताया गया कि उसने सुसाइड कर लिया है. इसको लेकर जमकर बवाल हुआ था. इस सदमे से पिंकी की मां बीमार हो गयी थी. उसका इलाज चल रहा था. हालत में सुधार होने पर एक दिसंबर को पिंकी के पिता अवधेश कुमार सिंह कंकड़बाग थाने पहुंचे थे और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पिंकी के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कराया. इसमें उसके पति नीरज, ससुर विष्णु प्रसाद सिंह, सास समेत अन्य खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है, लेकिन इसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. पिंकी के घरवालों का आरोप है कि न तो थाने पर सुना जा रहा है और न ही पुलिस पदाधिकारी ही फरियाद सुन रहे हैं. घरवालों ने एक बार फिर गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version