देर से उठाया गया कदम उचित : प्रो. कुशवाहा
देर से उठाया गया कदम उचित : प्रो. कुशवाहासंवाददाता पटना . भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद एवं राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. सूरजनंदन कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना देर से ही सही उठाया गया कदम है. राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद् ने […]
देर से उठाया गया कदम उचित : प्रो. कुशवाहासंवाददाता पटना . भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद एवं राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. सूरजनंदन कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना देर से ही सही उठाया गया कदम है. राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद् ने लगातार सम्र्राट अशोक की जयन्ती पर केन्द्र सरकार से उनके नाम पर डाक टिकट जारी किये जाने बिहार सरकार से उनकी जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी. पिछले दिनों केन्द्र सरकार के द्वारा सम्राट अशोक के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया था.