बिहार-झारखंड के छह हजार दवा प्रतिनिधियों ने किया हड़ताल

बिहार-झारखंड के छह हजार दवा प्रतिनिधियों ने किया हड़ताल संवाददाता, पटना25 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बिहार और झारखंड के लगभग छह हजार दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे. सेल्स और दवा प्रतिनिधियों ने पूर दिन जहां काम का बहिष्कार किया, वहीं राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में कामकाज को ठप कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 9:40 PM

बिहार-झारखंड के छह हजार दवा प्रतिनिधियों ने किया हड़ताल संवाददाता, पटना25 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बिहार और झारखंड के लगभग छह हजार दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे. सेल्स और दवा प्रतिनिधियों ने पूर दिन जहां काम का बहिष्कार किया, वहीं राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में कामकाज को ठप कर दिया. बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के महासचिव देवााशीष राय ने बताया कि संगठन की ओर से राज्य के सभी दवा और सेल्स प्रतिनिधि काम का बहिष्कार किया और सड़क पर उतरे. उन्होंने बताया कि सभी जिलों में अपनी मांगों के समर्थन में जिलों के डीएम के माध्यम से मांग पत्र सरकार को सौंपा. हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिहार और झारखंड के दवा और सेल्स प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि पूरे देश में लगभग तीन लाख सदस्यों ने हड़ताल किया. हड़ताली प्रतिनिधयों की दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में सभा का आयोजन किया गया. जिसे सीटू, बीइएफआइ, एलआइसी, बिजली कर्मचारी, खेत मजदूर यूनियन, निर्माण मजदूर यूनियन, ऑटो परिवहन मजदूर यूनियन और बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने संबोधित किया. यूनियन की मांगों में दवा प्रतिनिधयों की न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये करने, सरकारी अस्पतलों में दवा प्रतिनिध्यों के काम करने पर रोक को हटाने, दवा के क्षेत्र में अमेरिकी हस्तक्षेप को बंद करने सहित 25 सूत्री मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version