दानापुर तृतीय रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
दानापुर तृतीय रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में बोलते ब्रिगेडियर विनय धीमान व नृत्य करते बच्चों का फोटो पांच दानापुर. तृतीय रक्षा संपदा दिवस पर बुधवार को सीआइओ क्लब परिसर में समारोह का उद्घाटन रक्षा मंत्रालय के मध्य कमान के पूर्व प्रधान निदेशक पीएस फतेहउल्लाह व परिषद के अध्यक्ष सह सब एरिया के […]
दानापुर तृतीय रक्षा संपदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में बोलते ब्रिगेडियर विनय धीमान व नृत्य करते बच्चों का फोटो पांच दानापुर. तृतीय रक्षा संपदा दिवस पर बुधवार को सीआइओ क्लब परिसर में समारोह का उद्घाटन रक्षा मंत्रालय के मध्य कमान के पूर्व प्रधान निदेशक पीएस फतेहउल्लाह व परिषद के अध्यक्ष सह सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर विनय धीमान (वीएसएम) ने संयुक्त रूप से किया़ ब्रिगेडियर धीमान ने कहा कि एक्ट में बदलाव कर छावनी परिषद क्षेत्र का विकास किया जा सकता है़ उन्होंने वार्ड पार्षदों को अपने कर्तव्य निवर्हन के बारे में विस्तृत जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि परिषद के पुराने रूप-रेखा के बारे स्टडी कर जानकारी लिया जा रहा है और नये परिषद के रूप-रेखा के बारे में भी स्टडी किया जा रहा है़ ताकि इसको अमल किया जा सके.इनके अलावे वार्ड पार्षद मधु गुप्ता, आशा देवी, रजिया सुल्तान, नवल किशोर प्रसाद , उमेश कुमार, इंद्र कुमार व नगर परिषद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त की़ इस मौके पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया़ इस मौके पर मुख्य अधिशासी पदाधिकारी रवि शंकर, पद्मश्री सुधा वर्गीज , पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार , परवेज आलम, फिरोज अहमद , नागेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे़