profilePicture

सीआइएमपी में एडमिशन लेने का आज अंतिम मौका

सीआइएमपी में एडमिशन लेने का आज अंतिम मौका 2016-18 सत्र में नामांकन के लिए कर सकते हैं आवेदनएडमिशन के लिए उपलब्ध है फार्मलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 2016-18 सत्र में फुल टाइम रेसिडेंशियल पीजीडीएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन है. ज्ञात हो कि इस संबंध में जरूरी सूचना संस्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:13 PM

सीआइएमपी में एडमिशन लेने का आज अंतिम मौका 2016-18 सत्र में नामांकन के लिए कर सकते हैं आवेदनएडमिशन के लिए उपलब्ध है फार्मलाइफ रिपोर्टर पटनाचंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 2016-18 सत्र में फुल टाइम रेसिडेंशियल पीजीडीएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन है. ज्ञात हो कि इस संबंध में जरूरी सूचना संस्थान के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था.तीन तरह से ले सकते हैं फॉर्म इस सत्र में एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स फॉर्म के लिए संस्थान के मीठापुर कैंपस में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वह अपने फॉर्म को ऑनलाइन सब्मिट भी कर सकते हैं. साथ ही अगर वह चाहे तो वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर के उसे भर के पोस्ट के जरिये भी भेज सकते हैं. एडमिशन के लिए कैट 2015 में अपीयर स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स का नंबर ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत होना चाहिए. एससी, एसटी व डिफेंटली एबल के लिए 45 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. इसके अलावा जो कैंडिडेट्स अपीयरिंग या रिजल्ट का इंतजार में हैं, वह 30 जून 2016 तक अपना सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे.नियमानुसार मिलेगा रिजर्वेशनएडमिशन में बिहार सरकार के नॉर्म्स के अनुसार रिजर्वेशन की सुविधा होगी साथ ही इस कोर्स में 50 प्रतिशत सीट बिहार डोमिसाइल के अनुसार भरी जायेगी. इसके अलावा महिला कैंडिडेट्स के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था होगी. इसके तहत क्लास में बेहतर परफॉर्म करने वाली महिला कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप मिलेगा.कंपोजिट स्कोर से होगा चयनकोर्स में सेलेक्शन की प्रक्रिया कंपोजिट स्काेर से होगा. इसके अंतर्गत कैट के स्कोर के बाद जीडी, पर्सनल इंटरव्यू व रिटेन एबिलिटी टेस्ट में स्टूडेंट्स को शामिल होना होगा लेकिन स्कोर कंपोजिट होगा. इसमें कैट, जीडी, पीआइ, एकेडमिक क्वालीफिकेशन और वर्क एक्सपीरियेंस को मिला कर कंपोजिट होगा. जिसके बाद चयन होगा.

Next Article

Exit mobile version