पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक मानवता के लिए अनुकरणीय है गुरु महाराज की शहादत तिलक व जनेऊ की रक्षा में दिया बलिदानगुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर सजा विशेष दीवान प्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी […]
पटना सिटी की खबरें एक मानवता के लिए अनुकरणीय है गुरु महाराज की शहादत तिलक व जनेऊ की रक्षा में दिया बलिदानगुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर सजा विशेष दीवान प्रतिनिधि, पटना सिटी सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 340 वें शहीदी पर्व पर बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में विशेष दीवान सजा. कार्यक्रम में बीबी भूपिंदर कौर के साथ पंजाब, लुधियाना, हरियाणा व दिल्ली से आये ढाई हजार अखंड कीर्तन जत्थों ने तख्त साहिब में सजे विशेष दीवान में कीर्तन किया. इससे पहले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने प्रवचन करते हुए कहा कि तिलक व जनेऊ के साथ भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपने शीश का बलिदान देनेवाले गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत मानवता के लिए अनुकरणीय है. इससे पहले बीते सोमवार से शहीदी पर्व को लेकर तख्त के वरीय मीत ग्रंथी बलदेव सिंह की देख-रेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद अखंड कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन किया. सुबह में हजुरी कथावाचक ज्ञानी दलजीत सिंह ने भी कथा की. विशेष दीवान में श्रद्धा निवेदित करने के लिए प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, महाकांत राय, तेजेंद्र सिंह बंटी, देवेंद्र सिंह व प्रो लाल मोहर उपाध्याय समेत सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. हुकूमनामा व शस्त्र दर्शन के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई. अखंड कीर्तनी जत्था रवाना शहीदी पर्व में शामिल होने आया 2500 अखंड कीर्तनी जत्था विशेष दीवान की समाप्ति के बाद बुधवार की शाम तख्त साहिब से रवाना हो गया. अखंड कीर्तनी जत्थे ने पटना साहिब स्टेशन पर भी ट्रेन की प्रतीक्षा के दरम्यान कीर्तन किया. इधर , गुरुवाणी मर्मज्ञ प्रो लाल मोहर उपाध्याय ने हिंदी में रची पुस्तकों का सेट भी जत्थे में शामिल लोगों को भेंट किया. सर! बदमाशों ने गेहूं की फसल नष्ट कर दी पटना सिटी. सर! खेत में लगी गेहूं के फसल को कुछ लोगों ने नष्ट कर दिया है. यह फरियाद लेकर बुधवार को एसडीओ के जनता दरबार में फतुहा के खिरीजपुर निवासी पारसनाथ सिंह पहुंचे थे. दरबार का संचालन कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. इसी प्रकार फतुहा के सपनचंद निवासी मधुसूदन सिंह ने भी कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगने व खेत पर बालू गिराने की शिकायत दर्ज की. इस मामले में थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए कहा गया है. भरतपुर सिमली मालसलामी के राहुल पासवान ने दलित व महादलित बस्तियों में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, किरण देवी ने राशन दुकानदार द्वारा कार्ड रखने, सविता देवी ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रतिमा कुमारी और अनु विश्वकर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन दिया. मंगल तालाब में फैली गंदगी पटना सिटी. मंगल तालाब के चारों तरफ फैली गंदगी व अंधेरा की वजह से सुबह व शाम को सैर के लिए आनेवालों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहां की स्थिति में सुधार हो इसके लिए बुधवार को नागरिकों का शिष्टमंडल पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर से मिला और ज्ञापन सौंपा. इसमें स्थल निरीक्षण कर वहां की स्थिति सुधारने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपनेवालों में रमेश चंद्र अंबष्ट, मो सिकंदर, मो सरवर, मो शमीम, मो महताब आदि शामिल थे.सेतु व एनएच पर रुक-रुक कर लगा जामपटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच वाहनों के दबाव में रफ्तार टूटने का सिलसिला बुधवार को भी बना रहा. इस वजह से रुक-रुक कर जाम की स्थिति भी वाहनों का दबाव कायम रहने से बन रही थी. सोनपुर मेले को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया है. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. हालांकि, जाम से निबटने के लिए पुलिसवाले यात्री वाहनों को प्रमुखता के साथ निकाल रहे थे, जबकि मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा किया जा रहा था. थोड़ी राहत मिलने पर मालवाहक वाहनों को छोड़ा जा रहा था. बुधवार की सुबह दस बजे से एक बजे तक यात्री वाहनों के दबाव में खड़े किये जा रहे ट्रकों से भी जाम की स्थिति बन जा रही थी. जाम की यह समस्या सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच में बनी थी, जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. इधर, सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिख रहा था. यहां भीरुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में बना था. अवैध शराब की 238 बोतलें जब्त पटना सिटी. अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने 238 बोतल देसी शराब जब्त की है. पुलिस के अनुसार मालसलामी में 146 बोतलें, बहादुरपुर में 45 व चौक में 47 बोतलें देसी शराब जब्त की गयी हैं. पोशाक योजना की राशि बांटीपटना सिटी. वार्ड संख्या 58 की बड़ी पटनदेवी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 पर बुधवार को पोशाक योजना की राशि का वितरण में केंद्र के बच्चों में किया गया. पार्षद विनोद कुमार, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, पर्यवेक्षक सरोज,नीतू साव, श्याम बाबू महतो, अरुण गुप्ता व गणेश पंडित की उपस्थिति में 40 बच्चों में 250 रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया.