कंगन घाट रोड पर जलाशय व भूमि के दस्तावेजों की होगी जांच

कंगन घाट रोड पर जलाशय व भूमि के दस्तावेजों की होगी जांच-हरमंदिर साहिब से कंगन घाट तक सरकारी जमीन पर लगेगा नोटिस बोर्ड – जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जारी किया आदेश -नापी करवाते हुए शीघ्र कब्जा दिलायेंगे भूमि सुधार उपसमाहर्ता संवाददाता, पटना तख्त श्री हरमंदिर साहिब से कंगन घाट जानेवाली सड़क पर जलाशय और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:29 PM

कंगन घाट रोड पर जलाशय व भूमि के दस्तावेजों की होगी जांच-हरमंदिर साहिब से कंगन घाट तक सरकारी जमीन पर लगेगा नोटिस बोर्ड – जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने जारी किया आदेश -नापी करवाते हुए शीघ्र कब्जा दिलायेंगे भूमि सुधार उपसमाहर्ता संवाददाता, पटना तख्त श्री हरमंदिर साहिब से कंगन घाट जानेवाली सड़क पर जलाशय और जमीन के दस्तावेजों की अब जांच होगी. तख्त श्री हरमंदिर साहिब के जत्थेदार का कहना है कि वहां की जमीन बिहार सरकार द्वारा उन्हें हस्तांतरित कर दी गयी है़ वहीं, स्थानीय लोगों का यह दावा है कि भूमि एवं जलाशय उनके नाम पर बंदोबस्त है. इस विवाद को सुलझाने की पहल करते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने उनके दस्तावेजों की जांच करने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता तख्त श्री हरमंदिर साहिब से कंगन घाट की ओर जानेवाले पथ पर पड़नेवाली सरकारी भूमि पर नोटिस बोर्ड लगायेंगे. इसके साथ ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई करेंगे. 15 दिनों के भीतर होगी दस्तावेजों की जांच मालूम हो कि कंगन घाट की ओर जानेवाली रोड में पड़नेवाले तालाब एवं प्रस्तावित टेंट सिटी की भूमि जिला वैशाली एवं सारण के क्षेत्र में पड़ते हैं. भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पटना सिटी दोनों जिलाें के संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए 15 दिनों के अंदर सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे. वे नापी करा कर जल्दी से कब्जा दिलायेंगे. पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कंगन घाट की ओर जानेके लिए वैकल्पिक मार्ग में जरूरी निर्माण कार्य जल्द शुरू करें. भूमि सुधार उपसमाहर्ता को कहा गया है कि वे गंगा पथ की अलाइमेंन्ट एवं प्रस्तावित टेंट सिटी के लिए चिह्नित भूमि का स्थल निरीक्षण करते हुए समीक्षा करें ताकि जमीन पर दोनों संरचना एक -दूसरे से अलग रहे.

Next Article

Exit mobile version