मटूक चौधरी मामले में नई इंक्वायरी कमेटी गठित

मटूक चौधरी मामले में नई इंक्वायरी कमेटी गठितसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजी के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो मटूकनाथ चौधरी के खिलाफ नई इंक्वायरी कमेटी बिठाई गई है. कमेटी के पूर्व सदस्य प्रो शरदेंदू कुमार के नाम वापस लिये जाने के बाद यह यह निर्णय लिया गया है. नई कमेटी में मानविकी के डीन प्रो राधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:46 PM

मटूक चौधरी मामले में नई इंक्वायरी कमेटी गठितसंवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजी के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो मटूकनाथ चौधरी के खिलाफ नई इंक्वायरी कमेटी बिठाई गई है. कमेटी के पूर्व सदस्य प्रो शरदेंदू कुमार के नाम वापस लिये जाने के बाद यह यह निर्णय लिया गया है. नई कमेटी में मानविकी के डीन प्रो राधा मोहन सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रो आरएस आर्या को इसका सदस्य बनाया गया है. प्रो शरदेंदू कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने के पीछे का कारण यह है कि शरदेंदू कुमार भी हिंदी के ही प्रोफेसर हैं और मटूक चौधरी के बाद सीनियर शिक्षक वहीं है और अगले अध्यक्ष पद के दावेदार भी हैं. इसी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. विभाग के कुछ छात्रों के द्वारा ही मटूकनाथ चौधरी पर उपस्थिति और अंक में धांधली तथा मनमानेपन चलाने का आरोप लगाया गया था. छात्रों ने पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पलई से भी बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. अगर रिपोर्ट विपरीत जाती हैं तो मटूकनाथ चौधरी पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version