400 पद पर एएनएम की होगी भरती

400 पद पर एएनएम की होगी भरती- संदिवा पर काम कर रही एएनएम को परमानेंट व कुछ नयी पदों पर होगी भरती- 20 दिसंबर तक कागजी प्रक्रिया के बाद 30 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से होगी भरती संवाददाता, पटनापीएमसीएच सहित कई सरकारी अस्पतालों में काम कर रही संविदा एएनएम कर्मचारी अब परमानेंट होंगे. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:46 PM

400 पद पर एएनएम की होगी भरती- संदिवा पर काम कर रही एएनएम को परमानेंट व कुछ नयी पदों पर होगी भरती- 20 दिसंबर तक कागजी प्रक्रिया के बाद 30 दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से होगी भरती संवाददाता, पटनापीएमसीएच सहित कई सरकारी अस्पतालों में काम कर रही संविदा एएनएम कर्मचारी अब परमानेंट होंगे. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसके लिए 400 पदों पर भरती की जायेगी. 20 दिसंबर तक सभी तरह के डाक्यूमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद 28 और 30 दिसंबर को लॉटरी निकाल कर एएनएन स्टाप की भरती कर ली जायेगी. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. गिनेंद्र शेखर सिंह का कहना है कि संविदा पर कार्य कर रही प्राइवेट नर्स को परमानेंट करनी की योजना पहले से चल रही थी, बीच में चुनाव आ जाने के चलते यह योजना धीमी हो गयी थी. लेकिन अब योजना के अंर्तगत संविदा पर काम कर रही सभी एनएनएम को नियमित करने और कुछ नयी भरती कर इस प्रक्रिया को 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. लॉटरी में जिन एएनएम का नाम होगा उनको ही पोस्टिंग करने के साथ ही काम करने का जगह बता दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version