जीरो माइल में ओवर लोड 38 ट्रक से वसूला गया चार लाख तीस हजार
जीरो माइल में ओवर लोड 38 ट्रक से वसूला गया चार लाख तीस हजारसंवाददाता, पटना परिवहन आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को भी जीरो माइल में ओवर लोड 38 ट्रक को पकड़ा गया, जिससे चार लाख तीस हजार वसूला गया. डीटीओ पटना सुरेंद्र झा ने बताया कि यह अभियान अभी चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि […]
जीरो माइल में ओवर लोड 38 ट्रक से वसूला गया चार लाख तीस हजारसंवाददाता, पटना परिवहन आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को भी जीरो माइल में ओवर लोड 38 ट्रक को पकड़ा गया, जिससे चार लाख तीस हजार वसूला गया. डीटीओ पटना सुरेंद्र झा ने बताया कि यह अभियान अभी चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि अब ओवर लोड के बाद प्रदूषण जांच भी शुरू किया जायेगा. बुधवार को पकड़ी गयी सभी ट्रकों को ट्रांसपोर्ट नगर थाना में रखा गया, जहां उनकी गाड़ियों के बाकी कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके अभियान के लिए पूर्व से टीम बनी हुई है.