नर्भिया कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा
निर्भया कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा संवाददाता, पटना निर्भया कांड की बरसी पर जस्टिस मूवमेंट के बैनर तले सिविल कोर्ट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति की कामना की गयी. सभा की अध्यक्षता अंजुम बारी अधिवक्ता सह आम आदमी पार्टी के […]
निर्भया कांड की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा संवाददाता, पटना निर्भया कांड की बरसी पर जस्टिस मूवमेंट के बैनर तले सिविल कोर्ट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति की कामना की गयी. सभा की अध्यक्षता अंजुम बारी अधिवक्ता सह आम आदमी पार्टी के नेता ने किया. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को ही वह कांड हुआ था लेकिन स्थतियां बदली नहीं है. पटना में ही जनवरी से अक्तूबर तक 71 मामले रेप के दर्ज किये गये हैं. ना निर्भया कॉप्स बना ना ही हिम्मत एप. मौके पर पंकज कुमार, अशरफ खान, रविशंकर, मनोज कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे.