पीएमसीएच में इलाज के बाद बोले मंत्रीजी यहां आम लोग कैसे कराते होंगे इलाज

पटना : पीएमसीएच की लचर व्यवस्था की हकीकत एससी-एसटी कल्याण मंत्री मंत्री संतोष निराला को भी पता चल गयी, जब वे अपना इलाज कराने पीएमसीएच पहुंचे थे. बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री संतोष निराला का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी आइसीयू में चल रहा था. पेट का इलाज कराने के बाद मंत्री जी को बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:31 AM
पटना : पीएमसीएच की लचर व्यवस्था की हकीकत एससी-एसटी कल्याण मंत्री मंत्री संतोष निराला को भी पता चल गयी, जब वे अपना इलाज कराने पीएमसीएच पहुंचे थे. बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री संतोष निराला का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी आइसीयू में चल रहा था. पेट का इलाज कराने के बाद मंत्री जी को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया.
डिस्चार्ज होने से पहले उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आम मरीजों का इलाज कराना संभव नहीं है, क्योंकि यहां पर मरीजों की तुलना में सुविधायें कम हैं. यहां बेड और मशीनें आदि बढ़ाने की जरूरत है. मंत्री ने कहा वैसे तो दिल्ली एम्स में भी मरीजों की भीड़ अधिक होती है, लेकिन वहां पर सभी विभाग सिस्टमेटिक तरीके से चलता है.
अपने इलाज से संतुष्ट मंत्री ने कहा उनका इलाज सही तरीके से किया गया है. लेकिन, यहां पर आनेवाले कई ऐसे मरीज हैं, जिनको अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है. डॉक्टरों को समय पर आने के साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हर डॉक्टर सभी मरीजों को देखने का निर्णय ले लें, तो मरीजों को होनेवाली परेशानी खत्म हो जायेगी.
मंत्री ने बताया कि वे देर रात खाना खाये थे, खाना नहीं पचा. उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. एससी-एसटी मंत्री मंगलवार की रात पीएमसीएच इमरजेंसी के आइसीयू में भरती हुए थे. पीएमसीएच में डॉक्टर मदन पाल के नेतृत्व में मंत्री का इलाज किया गया. निराला जदयू के टिकट पर दोबारा बक्सर के राजपुर विस क्षेत्र से चुनाव जीते हैं.

Next Article

Exit mobile version