पुलिस से एक कदम आगे सोचते हैं छात्र

‘ना’बालिग ड्राइविंग. स्कूल में बाइक-स्कूटी की इंट्री बंद हुई, तो बाहर लगा रहे गाड़ी स्कूल प्रशासन को पता नहीं, बाइक-स्कूटी से बेधड़क आते हैं छात्र पटना : शहर के स्कूलों में भले ही स्टूडेंट्स को बाइक या स्कूटी से आने की मनाही है, लेकिन अभिभावकों के तरफ से कोई रोक नहीं है. शायद यही कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:33 AM
‘ना’बालिग ड्राइविंग. स्कूल में बाइक-स्कूटी की इंट्री बंद हुई, तो बाहर लगा रहे गाड़ी
स्कूल प्रशासन को पता नहीं, बाइक-स्कूटी से बेधड़क आते हैं छात्र
पटना : शहर के स्कूलों में भले ही स्टूडेंट्स को बाइक या स्कूटी से आने की मनाही है, लेकिन अभिभावकों के तरफ से कोई रोक नहीं है. शायद यही कारण है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपनी बाइक या स्कूटी से स्कूल पहुंचते हैं और स्कूल परिसर के बाहर ही गाड़ी खड़ी करके स्कूल में जाते हैं.
इसका खुलासा पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अभियान में हुआ है. ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए अभिभावकों को जगरूक होने की जरूरत है.
पटना के कई स्कूलों में बाइक या स्कूटी लेकर आने पर पूरी तरह से पाबंदी है. बावजूद इसके इन गाड़ियों पर स्कूल यूनिफाॅर्म में स्टूडेंट सड़क पर नजर आ ही जाते हैं. स्कूल को पता नहीं होता कि स्टूडेंट्स बाइक या स्कूटी से स्कूल आ रहे हैं. क्योंकि स्टूडेंट्स अपनी गाड़ी स्कूल परिसर के बाहर ही पार्क करते हैं. स्टूडेंट स्कूटी चला कर नहीं आयें, इसके लिए स्कूल अपने स्तर से स्टूडेंट्स को अवेयर करते हैं. कई स्कूल तो इसके लिए स्टूडेंट को सजा भी देते हैं.
बच्चों का लाइसेंस तक रख लिया जाता है. माउंट कार्मेल हाइस्कूल में तो स्कूटी से आने पर स्टूडेंट काे कई बार अबसेंट लगाया गया है. डिसीप्लीन तोड़ने की सजा भी दी गयी. मंगलवार को भी कोतवाली थाने के पुलिस ने माउंट कार्मेल की चार लड़की को स्कूटी के साथ पकड़ा गया था. जब पुलिस स्टूडेंट को लेकर स्कूल पहुंची, तो प्रिंसिपल सिस्टर सुजाता ने अभिभावक से शिकायत करने को कहा.
स्कूल की स्टूडेंट का हुआ था एक्सीडेंट : कुछ साल पहले सेंट माइकल की एक गर्ल स्टूडेंट का स्कूटी चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद स्कूल में पूरी तरह से बाइक व स्कूटी चलाने पर रोक लगा दी गयी थी. स्कूल में इसके लिए स्टूडेंट को अवेयर किया गया था.
इसके बाद जो भी स्टूडेंट बाइक या स्कूटी से आते थे, उनके अभिभावक को बुलाकर इसके लिए मना किया जाता था. स्कूल में सिर्फ साइकिल से आने की नोटिस लगा है. स्कूल प्रशासन के अनुसार गेट के बाहर भी अब कोई बाइक लगी होती है, तो स्टूडेंट्स से पूछताछ की जाती है.

Next Article

Exit mobile version