और दौड़ पड़ा पाटलिपुत्र
नया पड़ाव : नये स्टेशन से चंडीगढ़ रवाना हुई पहली ट्रेन पटना : आखिरकार इंतजार खत्म हुई. लंबे इंतजार के बाद बुधवार से पाटलिपुत्र जंकशन से ट्रेन सरपट दौड़ने लगी. जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से पहली ट्रेन संख्या 13255, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 8.40 बजे रवाना हुई. हालांकि ट्रेन 10 मिनट विलंब से रवाना हुई. […]
नया पड़ाव : नये स्टेशन से चंडीगढ़ रवाना हुई पहली ट्रेन
पटना : आखिरकार इंतजार खत्म हुई. लंबे इंतजार के बाद बुधवार से पाटलिपुत्र जंकशन से ट्रेन सरपट दौड़ने लगी. जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से पहली ट्रेन संख्या 13255, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 8.40 बजे रवाना हुई. हालांकि ट्रेन 10 मिनट विलंब से रवाना हुई.
यह ट्रेन बुधवार एवं रविवार को पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलेगी. वहीं प्रत्येक शुक्रवार को 20.15 बजे पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस जंकशन से खुलेगी. इधर, बुधवार को ट्रेन के परिचालन को लेकर दानापुर मंडल के एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी, सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विनीत कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मुस्तैद दिखे.
हर कोई था उत्साहित
जंक्शन से पहली बार ट्रेन के परिचालन को लेकर हर कोई उत्साहित दिखा. रेल यात्री से लेकर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी काम में मुस्तैद थे. रेल यात्री 6.30 बजे से पहुंचना शुरू हो गये थे. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे.
दानापुर में दो मिनट का ठहराव : एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी ने बताया कि पहले इस ट्रेन का ठहराव दानापुर में नहीं था, लेकिन अब दो मिनट का ठहराव दिया गया है. एक जनवरी से इस जंक्शन से तीन और ट्रेनें पटना-पुणे, पटना-बेंगलुरू संघमित्रा, पटना-मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट शुरू होगी. जल्द ही 13416, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी भी शुरू किया जायेगा.
चार टिकट काउंटर
जंकशन से प्रवेश करते ही दाहिनी ओर आरक्षण सह बुकिंग काउंटर है. इसमें एक पीआरएस व तीन अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों पर बुकिंग क्लर्क जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश रंजन, वीरेंद्र सिंह, सूरज कुमार, आरके सिन्हा की ड्यूटी लगी थी.
ट्रेन आने के बाद टिकट मिला
रेल यात्री जंकशन पर भले ही पहले पहुंच गये थे, लेकिन टिकट मिलना ट्रेन के आने के बाद ही शुरू हुआ. पहले रेल कर्मचारियों के बीच असमंजस की स्थिति थी कि ट्रेन आ पायेगी या नहीं. इसलिए टिकट नहीं काटा गया. रात 7.30 बजे के बाद टिकट काटना शुरू किया गया.