13 प्लॉटों के मालिक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

नालंदा व पटना में कई ठिकानों पर छापे पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार की दोपहर नालंदा जिले के कराय परशुराय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) बालमुकुंद प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की अलग-अलग टीमों ने बीइओ के पैतृक गांव पटना जिले के घोसवरी के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:54 AM
नालंदा व पटना में कई ठिकानों पर छापे
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार की दोपहर नालंदा जिले के कराय परशुराय के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) बालमुकुंद प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की अलग-अलग टीमों ने बीइओ के पैतृक गांव पटना जिले के घोसवरी के अलावा कराय परशुराय और पटना स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी.
इस दौरान पटना के जक्कनपुर में बीइओ के दो फ्लैट और एक मकान का पता चला है. इसके अलावा इनके पटना-मसौढ़ी रोड पर 13 प्लॉटों के कागजात भी जब्त किये गये हैं. यह संपत्ति उनके व उनकी पत्नी के नाम है.
पटना स्थित आवास पर देर शाम तक तलाशी जारी रही. प्राप्त सूचना के अनुसार, 1991 में सरकारी सेवा में आनेवाले बालमुकुंद प्रसाद के पास 17 बैंक एकाउंट भी मिले हैं, जो पटना, जमुई और नालंदा में विभिन्न बैंकों की शाखाओं के हैं. इनमें लाखों रुपये जमा हैं. फिलहाल इनकी पड़ताल चल रही है. कुछ बैंक एकाउंट उनके संबंधियों के नाम पर भी हैं. संपत्ति के आकलन का काम चल रहा है.
एमवीआइ के घर से मिला 15.25 लाख नकद
पटना/कटिहार : निगरानी की टीम ने कटिहार के मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ ) कौशल किशोर त्रिपाठी के बुद्धूचक आवास पर भी छापेमारी की. बुधवार की देर रात तक इनके कटिहार स्थित घर पर छापेमारी जारी थी. छापेमारी में निगरानी की टीम को 15.25 लाख नकद व बड़ी संख्या में जमीन व फ्लैट के कागजात बरामद किये गये. ग्रेटर नोएडा के फ्लैट के कागजात सहित 11 अलग-अलग बैंकों की पासबुक निगरानी टीम को बरामद की है.
एमवीआइ का पटना स्थित कंकड़बाग में भी दो फ्लैट हैं, लेकिन जब निगरानी की टीम इन फ्लैटों पर गयी तो वे बंद मिले. इस कारण इन्हें सील करके टीम लौट आयी. निगरानी टीम श्री त्रिपाठी को पिछले एक सप्ताह से खोज रही है.
पिछले दिनों भी निगरानी टीम ने उनके कार्यालय व आवास पर दबोचने पहुंची थी. लेकिन, त्रिपाठी इसके पहले ही फरार हो चुके थे. उस समय निगरानी की टीम ने उनके आवास को सील कर दिया था. बुधवार की रात निगरानी की टीम करीब नौ बजे रात में बुद्धूचक आवास पर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी में निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, शिवनारायण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
कौशल किशोर त्रिपाठी 11 जुलाई, 2011 को औरंगाबाद में मोटरयान निरीक्षक के पद योगदान दिया था.करीब साढ़े चार के नौकरी में उन्होंने पत्नी, सगे-संबंधियों के नाम पर पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. निगरानी ब्यूरो ने त्रिपाठी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. उन पर एक करोड़ नौ लाख से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version