सीयूएसबी कुलसचिव को मिला वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड
सीयूएसबी कुलसचिव को मिला वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड हैदराबाद में दिया गया अवार्डविवि में बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्ड लाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की कुलसचिव डॉक्टर (श्रीमती) सीएल प्रभावती को शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2015 का वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है. विवि के पीआरओ मोमम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा […]
सीयूएसबी कुलसचिव को मिला वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड हैदराबाद में दिया गया अवार्डविवि में बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्ड लाइफ रिपोर्टर पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की कुलसचिव डॉक्टर (श्रीमती) सीएल प्रभावती को शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2015 का वीमेन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है. विवि के पीआरओ मोमम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा कि डॉक्टर प्रभावती को बुधवार को हैदराबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (आइपीई) के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया. हैदराबाद के होटल कटरिया में आयोजित महिला एग्जिक्यूटिव के तीसरे राष्ट्रीय सम्मलेन के प्रथम दिन डॉक्टर प्रभावती को अवार्ड दिया गया. डॉक्टर प्रभावती का अवार्ड के लिए चयन आइपीई के निदेशक द्वारा गठित पांच सदस्यों वाली जूरी (चयन समिति) ने किया था. बेहतरीन कार्य के लिए मिला अवार्डडॉक्टर प्रभावती के बेहतरीन अकादमिक एवं कुशल प्रशासनिक रिकॉर्ड को मद्देनज़र रखते हुए जूरी ने इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया. गौरतलब है कि डॉक्टर प्रभावती करीब 20 वर्षों तक तिरुपति (आंध्रप्रदेश) में स्थित श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्यरत थी. वर्ष 2013 में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम परीक्षा नियंत्रक के रूप में पद भार संभाला था और उनके पास जून 2015 से कुलसचिव का अतिरक्ति कार्यभार भी है. डॉक्टर प्रभावती को सम्मान मिलने से समस्त सीयूएसबी परिवार में काफी उत्साह है और कुलपति डॉक्टर हरीश चन्द्र सिंह राठौर, जॉइंट कुलसचिव श्रीमती रश्मि त्रिपाठी के साथ-साथ विवि के प्रशासन एवं शैक्षिक विभागों के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है.