यूथ को देखना है दिलवाले
यूथ को देखना है दिलवालेलाइफ रिपोर्टर पटनाइस शुक्रवार फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए खास रहेगा. क्योंकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो मोस्ट अवेटेड फिल्म दिलवाले और बाजीराव मस्तानी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों का इंतजार लोगों को पहले से था. एक तरफ काजोल और शाहरूख खान की रोमांटिक जोड़ी […]
यूथ को देखना है दिलवालेलाइफ रिपोर्टर पटनाइस शुक्रवार फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए खास रहेगा. क्योंकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो मोस्ट अवेटेड फिल्म दिलवाले और बाजीराव मस्तानी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों का इंतजार लोगों को पहले से था. एक तरफ काजोल और शाहरूख खान की रोमांटिक जोड़ी तो दूसरी तरफ दीपिका और प्रियंका के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी. हर किसी को फिल्म देखने पर मजबूर कर रही है. हालांकि दोनों फिल्में एक दूसरे से काफी अलग है. इसलिए एक दिन दोनों फिल्में लगने की वजह से कई लोग कन्फ्यूज हैं पहले कौन फिल्म देखें. वहीं कई लोगों ने पहले से प्लान कर लिया था कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है. फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले हमने शहर के कई लोगों से जायजा लिया कि दिलवाले और बाजीराव मस्तानी दोनों में से किस फिल्म कि टिकट पहले कट रही है. यहां ज्यादातर यूथ दिलवाले देखना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें काजोल और शाहरूख की जोड़ी लंबे समय के बाद देखने को मिल रही है. वहीं पुरानी कहानी को परदे पर देखने के शौकीन लोग बाजीराव मस्तानी देखना चाहते हैं. बाजीराव मस्तानी की रोमांचित कहानी को परदे पर देखना चाहते हैं.संडे तक की एडवांस बुकिंग लोगों में इन फिल्मों को देखने की उत्सुकता इतनी है कि सिनेमा घरों में संडे तक की एडवांस बुकिंग हो रही है. इस बारे में सिनेपॉलिस, रीजेंट फन सिनेमा और मोना सिनेमा में लोगों ने बताया कि 90 प्रतिशत तक टिकट काउंटर से बुकिंग हुई है. क्योंकि इस बार ऑनलाइन बुकिंग करने में लोगों को दिक्कत हुई. किसी में दिलवाले की ऑन साइन शो नहीं कर रहा था, तो किसी में बाजीराव मस्तानी का. इसलिए लोग इससे बचने के लिए दोपहर में ही काउंटर पर लाइन लग कर टिकट कटाया. मोना सिनेमा में टिकट कटा सचिन कहते हैं कि मुझे दिलवाले देखना है. इसलिए पहले दिन पहला शो देखने की उत्सुकता बहुत ज्यादा है क्योंकि शाहरुख और काजोल की जोड़ी के आगे कोई ऑप्शन नहीं है. हमने सभी जगह लोगों से जाना कि वे किस फिल्म की टिकट कटा रहे हैं? इस बारे में रिजेंट सिनेमा के मैनेजर कहते हैं कि हमारे यहां दोनों फिल्मों की बुकिंग बराबर है. बाजीराव मस्तानी को सीनियर्स लोग ज्यादा देख रहे हैं. कई क्लब के सीनियर मेंबर्स ने बाजीराव मस्तानी की एडवांस टिकट ली है. दोनों फिल्मों के दर्शक भी अलग-अलग तरह के हैं. वहीं सिनेपॉलिस में सुनील कहते हैं कि दोनों फिल्मों की बुकिंग हो रही है, लेकिन कंपेयर किया जाये, तो ज्यादातर लोग दिलवाले के लिए आ रहे हैं.सिनेमा घरों में बातचीतहमारे यहां अभी तक ज्यादातर टिकट दिलवाले की कट रही है. इसकी टिकट संडे तक बुक है. बाजीराव मस्तानी का कन्फर्मेशन का शाम तक पता नहीं था. इसलिए इसकी बुकिंग नहीं हो पायी. ऐसे भी काउंटर पर अधिकतर लोग दिलवाले की टिकट का ही मांग कर रहे हैं.सुमित, मोना सिनेमायहां यूथ की मांग दिलवाले के लिए है, लेकिन बाजीराव मस्तानी के लिए भी अच्छी खासी बुकिंग हो रही है. इसलिए मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों की बुकिंग बराबर है. यहां 90 प्रतिशत बुकिंग काउंटर से हुई है. इस बार ऑनलाइन बुकिंग में कुछ प्रॉब्लम आ गया था. इसलिए काउंटर एडवांस बुकिंग के लिए भीड़ रही.आशीष कुमार, सिनेमा मैनेजर, रिजेंट फन सिनेमालोगों से बातचीतमुझे दिलवाले देखने का बहुत मन है. इसलिए मैं अपनी फ्रेंड्स के साथ दिलवाले देखने वाली हूं. क्योंकि कई सालों के बाद काजोल और शाहरुख को परदे पर देखने को मिल रहा है. इसलिए इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रही थी. फिल्म कैसा भी हो, लेकिन शाहरूख और काजोल के कारण दिलवाले ही देखना है.काजल, नया टोलादिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे, जब लगी थी उस वक्त मैं बहुत छोटी थी, लेकिन फिल्म बहुत पसंद आया था. एक बार फिर से काजोल और शाहरूख खान का दिलवाले आया है. इस फिल्म से उतनी ही उम्मीद है, जितनी डीडीएलजी से था. मैं यह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाली हूं. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म सुपरहिट होगी. सपना, बेली रोडजब फिल्म में किंगखान है, तो उसकी वेल्यू खुद-ब-खुद बढ़ जायेगा. इसलिए मैं तो दिलवाले के लिए ही टिकट कटा रहा हूं. मेरे फ्रेंड्स ग्रुप दिलवाले हि देखने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरूख, काजोल. वरूण और आलिया काम कर रही है. फिल्म मनोरंजन से भरा हुआ होगा. इसलिए मैं दिलवाले के लिए एक्साइटेड हूं.जीतेंद्र, महेंद्रुमुझे बाजीराव मस्तानी देखना है. क्योंकि यह कहानी बहुत पुरानी है. इस कहानी को परदे पर अनोखे अंदाज में दिखाया जायेगा. इसलिए मैं पहले बाजीराव मस्तानी देखूंगा उसके बाद समय मिला, तो दिलवाले भी देखना चाहूंगा. क्योंकि मैं शाहरूख खान का फैन हूं. इसलिए मैं दोनों फिल्मों का इंतजार कर रहा था.राजेश झा, बाकरगंजशाहरूख खान और काजोल की जोड़ी देखने के लिए मैंने लाइन लग कर टिकट कटाया है. हम लोगों को इतिहास देखने का कोई शौक नहीं है. फिल्म मनोरंजन के लिए होता है न कि बोर करने के लिए दिलवाले मनोरंजन से भरा हुआ है. इसका अंदाजा हम प्रोमो देख कर ही लगा लिये हैं.श्री राज, फुलवारीजब दिलवाले का पहला गाना मोहे रंग दे गेरुआ रिलीज हुआ था. तब ही मैं सोच लिया था कि दिलवाले देखना है. इस फिल्म के गाने बहुत अच्छे हैं. लंबे समय के बाद कोई जोड़ी परदे पर दिखे, तो दर्शकों की उत्सुकता अपने आप बढ़ जाती है. दिलवाले की बुकिंग मैंने पहले ही करा ली थी. अजहर, फुलवारी