कोहरा रहेगा, पर दिन में कम सामान्य रहेगा तापमान
कोहरा रहेगा, पर दिन में कम सामान्य रहेगा तापमान गुरुवार को न्यूनतम तापमान पहुंचा 8.8 व अधिकतम 23.4संवाददाता, पटना मौसम में अगले तीन दिनों तक बदलाव नहीं दिखेगा. जिस तरह से अभी मौसम का मिजाज बना हुआ है, धुंध सूरज की रोशनी को धरती पर आने से नहीं रोक पायेगी. हालांकि रात जरूर ठंडी रहेगी. […]
कोहरा रहेगा, पर दिन में कम सामान्य रहेगा तापमान गुरुवार को न्यूनतम तापमान पहुंचा 8.8 व अधिकतम 23.4संवाददाता, पटना मौसम में अगले तीन दिनों तक बदलाव नहीं दिखेगा. जिस तरह से अभी मौसम का मिजाज बना हुआ है, धुंध सूरज की रोशनी को धरती पर आने से नहीं रोक पायेगी. हालांकि रात जरूर ठंडी रहेगी. गुरुवार की सुबह आठ बजे तक धुंध होने से स्कूल बस देर से स्टॉप पर पहुंचे और विमान भी लेट से उड़े, लेकिन इससे आमजन को परेशानी नहीं हुई. क्योंकि, दिन का तापमान सामान्य 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे होने के बाद भी कनकनी बहुत कम थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार पर नमी कुछ कम है. इस कारण से कनकनी भी घटी है. ऐसे में दिन में सूरज अपने समय से निकलेगा और देर शाम तक लोगों को गरमी महसूस होगी. रात में रहेगी ठंड न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आ गया है. ऐसे में शाम में हल्की ठंड लगेगी, लेकिन रात 12 बजे से सुबह सूरज निकलने के पहले तक कनकनी के साथ ठंड अधिक रहेगी. यह ठंड पछुआ हवा के साथ रहेगी. इस कारण रात में लोगों को कभी-कभी अत्यधिक ठंड भी महसूस होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तापमान में सामान्य से दो डिग्री से अधिक नीचे नहीं गिरेगा और दिन का तापमान अभी सामान्य रहेगा. कोटमौसम में अगले तीन दिनों तक बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है. दिन में सामान्य तापमान के कारण सूरज की रोशनी सीधी धरती पर आयेगी और रात ठंड रहेगी. जहां तक कोहरे का सवाल है, अगर सुबह में होगा भी, तो वह एक से दो घंटे में हट जायेगा. -एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र