टेंपो-बाइक में भिड़ंत, दो जख्मी
टेंपो-बाइक में भिड़ंत, दो जख्मी संवाददाता, पटना मलाही पकड़ी के पास गुरुवार की शाम एक टेंपों ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस दौरान बाइक चालक महेश निवासी खेमनी चक और पीछे बैठा राजन निवासी बिहार शरीफ घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भरती कराया है. जबकि टेंपाे जब्त […]
टेंपो-बाइक में भिड़ंत, दो जख्मी संवाददाता, पटना मलाही पकड़ी के पास गुरुवार की शाम एक टेंपों ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस दौरान बाइक चालक महेश निवासी खेमनी चक और पीछे बैठा राजन निवासी बिहार शरीफ घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भरती कराया है. जबकि टेंपाे जब्त कर ली गयी है. चालक फरार हो गया है.