17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार वाले अभ्यथी नही दे पायेंगे एआइपीएमटी

कदाचार वाले अभ्यथी नही दे पायेंगे एआइपीएमटी – सीबीएसइ ने एआइपीएमटी के 2015 के कदाचार करने वाले अभ्यथी की लिस्ट किया जारी संवाददाता, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेटल एंट्रांस एग्जामिनेशन (एआइपीएमटी) देने वाले वैसे अभ्यथी को सीबीएसइ ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है जो 2015 की एआइपीएमटी की परीक्षा में कदाचार करते हुए […]

कदाचार वाले अभ्यथी नही दे पायेंगे एआइपीएमटी – सीबीएसइ ने एआइपीएमटी के 2015 के कदाचार करने वाले अभ्यथी की लिस्ट किया जारी संवाददाता, पटनाऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेटल एंट्रांस एग्जामिनेशन (एआइपीएमटी) देने वाले वैसे अभ्यथी को सीबीएसइ ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है जो 2015 की एआइपीएमटी की परीक्षा में कदाचार करते हुए पकड़े गये थे. सीबीएसइ ने उन अभ्यथी की लिस्ट भी जारी किया है. इस लिस्ट को तमाम सीबीएसइ के रीजनल ऑफिस में भेजा गया है. एआइपीएमटी की परीक्षा के दौरान इन अभ्यथी के उपर नजर भी रखी जायेगी.- 50 अभ्यर्थी के लिस्ट में बिहार से है 20 सीबीएसइ ने हाल में अपडेट करके अभ्यर्थी की लिस्ट जारी किया है. इसमें देश भर से कुल 50 अभ्यर्थी हैं जो इस बार एआइपीएम से ब्लैक लिस्टेड किये गये है. सीबीएसइ की माने तो इसमें से 20 अभ्यर्थी बिहार से जुड़े है. इनको परीक्षा नहीं देने दिया जायेगा. ज्ञात हो कि एआइपीएमटी की 2015 की परीक्षा के दौरान देश भर में कई जगहो पर बड़े पैमाने पर कदाचार हुआ था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीएसइ को बाद में परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा था. इसके बाद दुबारा 25 जुलाई 2015 को परीक्षा ली गयी थी. – हर सेंटर को भेजा जायेगा अभ्यर्थी की लिस्ट 1 मई को हाेने वाले एआइपीएमटी की परीक्षा के होने के पहले इन अभ्यर्थी की लिस्ट सेंटर को भेजा जायेगा. इसके अलावा इस अभ्यर्थी की फोटो रोल नंबर के साथ तमाम परीक्षा केंद्र पर भी लगाया जायेगा. जिससे इन अभ्यर्थी को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो फर्जी तरीके से नाम चेंज कर भी अगर अभ्यर्थी एआइपीएमटी का फार्म भर लेंगे तो उन्हें फोटाे द्वारा पकड़ा जा सकेगा. बिहार के इन अभ्यथी को किया गया है ब्लैक लिस्टेड – स्वाती कुमारी, रौल नंबर – 51403604- अस्वनी शर्मा, रौल नंबर – 50841725 – चंद्रशेखर प्रसाद, राैल नंबर – 55203499 – कार्तिक शर्मा, रौल नंबर – 55203197 – खुशबू कुमारी, रौल नंबर – 55203588 – खुशबू यादव, रौल नंबर – 55203608 – लोकेश यादव, रौल नंबर – 51204494 – नवीन, रौल नंबर – 51107533 – निधि कुमारी, रौल नंबर – 51302375- पूजा, रौल नंबर – 511083989- रविरंजन कुमार, रौल नंबर – 30430510 – शिवम कुमार, रौल नंबर – 50513095- सोनू कुमार, रौल नंबर – 55203643 – विनोद कुमार यादव, रौल नंबर – 54201022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें