युवा कांग्रेस जिला मुख्यालय में कल करेगी पीएम का पुतला दहन
युवा कांग्रेस जिला मुख्यालय में कल करेगी पीएम का पुतला दहन संवाददाता,पटनानेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेगी. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने सभी लोकसभा व विधान सभा के अध्यक्षों को सभी जिला […]
युवा कांग्रेस जिला मुख्यालय में कल करेगी पीएम का पुतला दहन संवाददाता,पटनानेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ युवा कांग्रेस 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेगी. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष ने सभी लोकसभा व विधान सभा के अध्यक्षों को सभी जिला में पीएम का पुतला दहन करने को कहा है. जमुई में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में वे स्वयं भाग लेंगे. उन्होंने कहा की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की समावेशी नीतियों की विरोधी भाजपा लगातार कांग्रेस व उसके नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम का प्रयास कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सबूत के अभाव में चार माह पहले केस बंद कर दिया था, परंतु राजनैतिक बदला लेने के लिए सरकार ने झूठे आरोप मढ़ कर फिर से केस लगाया है. युवा कांग्रेसी 19 को मुंह पर काली पट्टी बांध कर पैदल मार्च करते हुए अपने जिला के जिला भाजपा कार्यालय तक सांकेतिक विरोध मार्च करते हुए पीएम का पुतला दहन करेंगे.