सीएम की मौजुदगी में आपदा प्रबंधन विभाग का नया सचिवालय में मॉक ड्रील 30 को
सीएम की मौजुदगी में आपदा प्रबंधन विभाग का नया सचिवालय में मॉक ड्रील 30 कोसंवाददाता, पटनाभूकंप से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग 30 दिसंबर को विकास भवन में मॉक ड्रील का आयोजन करेगा. विकास भवन के सभी विभागों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. 30 को मॉक ड्रील का प्रदर्शन का लाइव टेलिकास्ट […]
सीएम की मौजुदगी में आपदा प्रबंधन विभाग का नया सचिवालय में मॉक ड्रील 30 कोसंवाददाता, पटनाभूकंप से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग 30 दिसंबर को विकास भवन में मॉक ड्रील का आयोजन करेगा. विकास भवन के सभी विभागों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. 30 को मॉक ड्रील का प्रदर्शन का लाइव टेलिकास्ट शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार से किया जायेगा. इसके लिए सभी विभागों में सीसीटीवी लगाया जायेगा. इसका कंअ्रोल रूम मदनमोहन झा सभागार होगा. सचिवालयकर्मियों को भूकंप से बचाव की जानकारी दी जा रही है. वे 30 को भूकंप से बचाव के लिए मिली प्रशिक्षण के अनुसार बचाव के लिए खुले स्स्थान पर आयेंगे. इसके लिए एक निर्धारित समय पर सायरन बजेगा और कर्मचारी बाहर कार्यालय से बाहर निकलेंगे. इस पूरी मॉक ड्रील को शिक्षा विभाग के सभागार में बैठ मुख्यमंत्री भूकंप के सायरन बजने के बाद बचाव के लिए भागते और सचिवालय परिसर में आते देखेंगे. इसके लिए विकास के परिसर में कर्मियों को ठहरने के लिए टैंट लगाया जायेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी विपीन कुमार राय ने बताया कि सीसीटीवी समेत लाइव टेलिकास्ट की सभी सुविधा बेल्ट्रॉन द्वारा किया गया है. बेल्ट्रॉन ने ही पुराना सचिवालय में मॉक ड्रील के लाइव टेलिकास्ट का आयोजन किया था.