एमडीएम में छिपकली, 20 बच्चे बीमार

एमडीएम में छिपकली, 20 बच्चे बीमार मामला सकरी थाना क्षेत्र के धेपुरा मध्य विद्यालय का विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों का किया खंडनपंडौल (मधुबनी)सकरी थाना क्षेत्र के धेपुरा प्राथमिक विद्यालय के मध्याह्न भोजन खाने से करीब 20 बच्चे बीमार पड़ गये. खाने में छिपकली मिलने की बात सामने आयी है. बीमार बच्चों को तत्काल पंडौल पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:52 PM

एमडीएम में छिपकली, 20 बच्चे बीमार मामला सकरी थाना क्षेत्र के धेपुरा मध्य विद्यालय का विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों का किया खंडनपंडौल (मधुबनी)सकरी थाना क्षेत्र के धेपुरा प्राथमिक विद्यालय के मध्याह्न भोजन खाने से करीब 20 बच्चे बीमार पड़ गये. खाने में छिपकली मिलने की बात सामने आयी है. बीमार बच्चों को तत्काल पंडौल पीएचसी में भरती किया गया, जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि विद्यालय प्रबंधन ने इन आरोपों का खंडन किया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विद्यालय में चावल के साथ सब्जी बनी थी. जब बच्चे मध्याह्न भोजन खाने बैठे तो को कक्षा दो के छात्र गोलू कुमार की थाली में जो सब्जी दी गयी, उसमें छिपकली मरी हुई मिली. यह देखते ही सभी बच्चे शोर मचाने लगे, लेकिन तब तक कुछ बच्चों ने खाना खा लिया था. यह खबर विद्यालय समेत पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. सभी लोग स्कूल की ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पंडौल पीएचसी पहुंचे. चिकित्सकों ने सभी बच्चों की जांच प्रक्रिया शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. कुछ बच्चों के द्वारा सिर चकराने व जी मिचलाने की शिकायत की गयी. मामले की गंभीरता को देख सिविल सर्जन डॉ एन भूषण स्वयं पंडौल पीएचसी पहुंचे. उनके समक्ष ही कक्षा पांच की छात्रा साक्षी कुमारी को उल्टी आयी, तो उन्होंने स्वयं अपने सामने उसे दवा दिलायी. सभी बच्चों को चिकित्सकों की देखरेख में रखने का आदेश दिया है. सीएस ने बताया की पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिर भी बच्चों को तब तक चिकित्सकों की देख रेख में रखा जायेगा. इधर, विद्यालय प्रभारी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद साहु ने एमडीएम में छिपकली होने से साफ इनकार करते हुए कहा की बच्चों ने अफवाह फैला दी थी, जिस से डर कर सभी बच्चे चिल्लाने लगे. कुछ बच्चों की डर के कारण तबीयत बिगड़ी है, जबकि प्रभावित बच्चे कृष्ण कुमार, विशाल कुमार, मोहन कुमार, रंधीर कुमार, स्नेहा कुमारी, तुलसी कुमारी, जूही कुमारी, सपना कुमारी ने बताया की उन सबने सब्जी में मृत छिपकली देखी थी, तभी वे लोग शोर मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे थे.

Next Article

Exit mobile version