ट्रेन से गिरी महिला यात्री, बांया हाथ कटा
ट्रेन से गिरी महिला यात्री, बांया हाथ कटासंवाददाता, पटना पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला यात्री ट्रेन से नीचे गिर गयी है. इस दौरान उसका बांया हाथ कट गया. उसे जीआरपी ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया है. महिला की पहचान शोभा देवी (65) के रुप […]
ट्रेन से गिरी महिला यात्री, बांया हाथ कटासंवाददाता, पटना पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ट्रेन यात्रा के दौरान एक महिला यात्री ट्रेन से नीचे गिर गयी है. इस दौरान उसका बांया हाथ कट गया. उसे जीआरपी ने इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया है. महिला की पहचान शोभा देवी (65) के रुप में हुई है. वह द्वारिका बिगहा, नालंदा की रहने वाली है.