खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटा, छत उड़ी

खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटा, छत उड़ी हाजीपुर शहर के चकवारा मुहल्ले में खाना बनाने के दौरान घटनाहुई व्यापक क्षतिहाजीपुर. शहर के चकवारा मुहल्ले में गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय सिलिंडर के फट जाने से घर की छत उड़ गयी. इस दौरान आग लगने से घर के सामान की व्यापक क्षति हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 11:09 PM

खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फटा, छत उड़ी हाजीपुर शहर के चकवारा मुहल्ले में खाना बनाने के दौरान घटनाहुई व्यापक क्षतिहाजीपुर. शहर के चकवारा मुहल्ले में गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय सिलिंडर के फट जाने से घर की छत उड़ गयी. इस दौरान आग लगने से घर के सामान की व्यापक क्षति हुई है. वहीं, विस्फोट की चपेट में आने से घर के कई लोग जख्मी हो गये. बताया गया है कि सिलिंडर फटने की यह घटना सुबह तब हुई, जब शंकर सिंह के घर में खाना बनाया जा रहा था. बताते हैं कि श्री सिंह की पत्नी उर्मिला देवी किचन में खाना तैयार कर रही थी कि अचानक सिलिंडर में आग लग गयी. सिलिंडर के नेपुल से आग की लपटें निकलती देख महिला शोर मचाती हुई किचन से भागी. इस क्रम के घर के अन्य सदस्यों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग और बढ़ गयी. आग बुझाने के क्रम में घर के कई लोग जख्मी भी हो गये. इसके बाद सभी बाहर भागे और सिलिंडर विस्फोट कर गया. विस्फोट से घर के किचन की छत उड़ गयी, वहीं किचन के सारे सामान जल गये. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि सिलिंडर के चिथड़े उड़ गये. हालांकि इस बीच घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version