लालू प्रसाद ने बनाये राजद के 25 हजार सदस्य
लालू प्रसाद ने बनाये राजद के 25 हजार सदस्यतेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती ने भी सदस्यता बनाने का लक्ष्य प्राप्त कियासंवाददाता, पटनाराजद के सदस्यता अभियान में पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद और दो मंत्री पुत्र और पुत्री मीसा भारती से लेकर साधारण कार्यकर्ता तक जुटा है. पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सदस्यता […]
लालू प्रसाद ने बनाये राजद के 25 हजार सदस्यतेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती ने भी सदस्यता बनाने का लक्ष्य प्राप्त कियासंवाददाता, पटनाराजद के सदस्यता अभियान में पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद और दो मंत्री पुत्र और पुत्री मीसा भारती से लेकर साधारण कार्यकर्ता तक जुटा है. पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं. पूर्व सांसदों को 25 हजार सदस्य बनाने के लक्ष्य को लालू प्रसाद ने पूरा कर लिया. उनका सदस्यता शुल्क और सदस्यता अधकट्टी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जमा कर दिया गया है. लालू प्रसाद के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पुत्री डा मीसा भारती ने तय लक्ष्य 25-25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. मीसा भारती अब भी सदस्य बनाने में जुटी हैं. सदस्यता लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे अपने क्षेत्र में जाकर 25 हजार सदस्य बनाये. सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने वालों में पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के प्रमुख जगदानंद सिंह भी हैं, जिन्होंने सदस्यता का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. पार्टी नेताओं ने बताया कि विधायकों को भी सदस्यता का लक्ष्य दिया गया था. विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सदस्य बनाने के लिए सदस्यता रसीद क्षेत्रों में बांट दिया था. अब उन्हें सदस्यता की अधकट्टी और शुल्क के लिए पुन: क्षेत्रों का दौरा करना पड़ रहा है. राज्य के अधिकांश विधायक शुक्रवार को सदस्यता शुल्क और अधकट्टी जमा करेंगे.